Pushpendra Sharma

18 वर्ष पूर्व डाली गई Sewer Line नहीं हुई चालू, शहरी MLA ने अधिकारी को लगाई लताड़ : Pushpendra Sharma

पानीपत

Panipat, (आशु ठाकुर) : अशोक नगर आरडब्ल्यूए के सरपरस्त कामरेड पुष्पेंद्र शर्मा(Pushpendra Sharma) की अगवाई में शहरी विधायक(MLA) प्रमोद विज से मिले और उन्होंने विधायक शहरी को बताया 19 साल पूर्व गुरुद्वारा बंदा बहादुर गुरुद्वारा से ड्रेन नंबर 1 तक 2003 में सिविर लाइन(Sewer Line) डाली गई थी, जो 8 फुट साइज की हैं। उसके बाद नगर निगम ने उसे सीवर(Sewer Line) को चालू तक करने की जरूरत नहीं समझी। जिसको लेकर अशोक नगर वासी आला अधिकारियों से मिले और शिकायतें की, लेकिन आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला।

वहीं आज RWA ने अधिकारियों की नाकामी शहरी विधायक के संज्ञान में लाई गई। उन्होंने अधिकारियों को सख्त आदेश दिए और कहां मौका पर जाकर सीवर चालू करवाए जाएं। एडवोकेट वैभव ने बताया कि 7 जुलाई 2023 से हमारी पब्लिक ग्रीवेंस पोर्टल पर शिकायत संख्या DARPG/E/2023/0019694 व सीएम विंडो निगमायुक्त के पास आज तक लंबित पड़ी है। उन्होंने कहा कि निगम व्यवस्था में सुधार किया जाना चाहिए।

Pushpendra Sharma - 2

सरपरस्त राजेश ने बताया कि 18 वर्ष पूर्व से बंद सीवरेज को चालू करवाने की गुहार 14 जून 2023 को आरडब्ल्यूए का प्रतिनिधि मंडल ने विधायक पानीपत शहरी से मुलाकात कर उनके माध्यम से नगर निगम आयुक्त को पत्र भेज चुके हैं।
एडवोकेट मनोज शर्मा ने बताया कि साल 2023 में वार्ड 4 अशोक नगर निगमायुक्त के दौरे के दौरान सीवर चालू करवाने के लिए गुहार लगाई थी।

Pushpendra Sharma - 3

मानसून जल्द आने वाला

अशोक नगर बाजार प्रधान देवेन्द्र सिंह ने कहा कि मानसून आने को है, यदि सीवर चालू नहीं किए गए तो बारिशों का पानी लोगो के घर तक पहुंचेगा जिससे लोगो का स्वास्थ्य बिगड़ेगा और महामारी फैल सकती है। इस मोके पर पूर्व प्रधान हीरा कपूर, राम शर्मा, राजेश शर्मा, सोनू, भानू खुराना, अंशु नारंग आदि मौजूद रहे।

और भी पढे़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *