पानीपत के रहने वाले राजस्थान कैडर के डीसी के घर को 3 चोरों ने अपना निशाना बनाया। घर को सुनसान देखकर चोर खिड़की से घर के अंदर घुसे। चोरों ने घर पर रखे करीब 8.5 तोले सोने के गहने, 25000 रुपये की नगदी और एक महंगी घड़ी चोरी कर ली। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर चोरों को ढूंढ़ना शुरु कर दिया है।
क्या है सारा मामला
डीसी का घर पानीपत के 13-17 सेक्टर में है। घर में उनके रिटायर्ड माता पिता रहते हैं। डीसी के पिता दिल्ली में कस्टम विभाग में कमिश्नर रहे हैं और उनकी माता वैट विभाग में असिस्टेंट कमिश्नर रही है।
वह अपने बच्चों से मिलने के लिए 19 जुलाई को दिल्ली गए हुए थे और उनकी पड़ोसन ने फोन कर कल उनके घर की खिड़की खुली होने की सूचना दी। जिसके बाद डीसी के पिता ने अपने एक जानकार को घर पर जाकर देखने को कहा और जब उनके जानकार दोस्त ने घर पर जाकर देखा तो घर की खिड़की खुली हुई थी और अंदर अलमारी का सामान बिखरा पड़ा हुआ था।
उन्होंने रिटायर्ड कमिश्नर को घर पर चोरी होने की सूचना दी। रिटायर्ड कमिश्नर और उनकी पत्नी पानीपत पहुंचे तो पता चला कि उनके घर पर रखे करीब 8.5 तोले सोने के गहने, ₹25000 की नगदी और एक महंगी घड़ी चोरी हुई मिली।
कैमरे में कैद हुए चोर
चोरा के बाद तुरंत सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तमाम साक्ष्य जुटाए। पुलिस द्वारा घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया जिसमें चोरों के एक कैमरे के कनेक्शन को काट दिया गया, तो वहीं दूसरा कैमरा चालू मिला। दूसरे कैमरे में तीन चोर कैद हो गए। फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।