Third accused of deadly attack incident arrest

Panipat में जानलेवा हमला वारदात का तीसरा आरोपी Arrest, जानें कहां से शुरू हुई कहासुनी

पानीपत

Panipat : थाना तहसील कैंप पुलिस ने दीनानाथ कॉलोनी में डीजे बजाने को लेकर हुई कहासुनी में ईट से जानलेवा हमला करने मामले में सोमवार देर शाम को तीसरे आरोपी को गिरफ्तार(Arrest) किया। आरोपी की पहचान प्रेम निवासी दीनानाथ कॉलोनी के रूप में हुई।

थाना तहसील कैंप प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके अपने साथी आरोपी साहिल व महिला आरोपी मीनू के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त ईट बरामद कर मंगलवार को पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि थाना तहसील कैंप में दीनानाथ कॉलोनी निवासी सुरेश पुत्र किशनचंद ने शिकायत देकर बताया था कि वह राजमिस्त्री का काम करता है। 26 जनवरी की देर रात वह परिवार के साथ घर पर था। घर के सामने गली में साहिल व देव पुत्र सुभाष अपने दोस्त प्रेम व अन्य कई साथियों के साथ शराब के नशे में डीजे बजाकर हुड़दंग बाजी कर रहे थे। उसने व पत्नी मीना ने डीजे बंद करने के लिए कहा तो सभी क्रोधित हो गए और सुभाष की पत्नी मीनू गाली गलौच करने लगी। सभी जान से मारने की धमकी देते हुए छत पर चढ गए और ईट मारनी शुरू कर दी। आरोपियों ने उसके माथे में व पत्नी मीना को सिर, गर्दन व कमर में ईट मारी। परिजनों व पड़ोसियों ने उन दोनों को बचाया और इलाज के लिए सिविल अस्पताल लेकर गए। जहा पर डॉक्टरों ने उसकी पत्नी की गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई रोहतक रैफर कर दिया। सुरेश की शिकायत पर थाना तहसील कैंप में अभियोग दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें