दंगा भड़काने व हेट स्पीच देने वाले होंगे गिरफ्तार

पानीपत

उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया एवं एसपी अजीत सिंह शेखावत ने वीरवार को लघु सचिवालय में शहर के धर्म प्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों के साथ सर्वधर्म पीस कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक कर उनसे अपील की, कि प्रशासन की ओर से जिला में धारा 144 लगाई गई है, इसलिए कहीं भी ज्यादा भीड़ इकटठी ना करें और अफवाहों पर ध्यान ना दें।

उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय की ओर से भी दिशा निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी तरह के दंगा भड़काने वालों और हेट स्पीच देने वालों को फौरी तौर पर गिरफ्तार किया जाएगा। उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग आपस में इस समय सहयोग करें और समन्वय स्थापित होकर काम करें। 

अगले आदेश तक जारी रहेगी धारा 144

उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया ने कहा कि जिला में अगले आदेश तक धारा -144 लागू रहेगी। अगर इलाके में किसी ने समाज में अशांति फैलाने पर तुरंत आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा। पानीपत जिला शांतिपूर्ण है, जहां सभी धर्मों के लोग मिल जुलकर रहते हैं। पानीपत के नागरिकों ने सदैव ही जिला प्रशासन का सहयोग किया है, जो भविष्य में भी अपेक्षित रहेगा। इसलिए इस माहौल को बरकरार रखने की जिम्मेवारी भी सभी समुदाय के लोगों की है।

समाज की तरक्की के लिए आवश्यक शांतिपूर्ण

शांतिपूर्ण माहौल में ही आर्थिक विकास की संभावना अधिक रहती है, इसलिए समाज की तरक्की के लिए आवश्यक है कि समाज में माहौल शांतिपूर्ण बना रहे, इसलिए सभी से अनुरोध है कि समाज में शांति बनाए रखें और अपने साथियों को भी शांति का संदेश देकर प्रशासन के कार्य में सहयोग करें। पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि सभी लोग पुलिस विभाग का सहयोग करें और ज्यादा भीड़भाड़ ना करें।

प्रशासन का करेंगे पूरा सहयोग

बैठक में कमेटी की ओर से सभी प्रतिनिधियों ने उपायुक्त विरेंद्र कुमार दहिया और पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे जिला प्रशासन का पूरा सहयोग करेंगे। उन्होंने आमजन से शान्ति व भाईचारा बनाए रखने की अपील की।

उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया ने कहा कि लोग घबराएं नही, मिल-जुल कर शान्ति से रहे। असामाजिक तत्वों से दूर रहें और उनके बारे में किसी भी प्रकार की सूचना मिले उसे तुरंत जिला प्रशासन के संज्ञान में लाएं।

ये रहे मौजूद

बैठक में डीएसपी सुरेश सैनी, अमित कादयान, गौरव लिखा, संजय वर्मा, विकास आहूजा, निशांत सोनी, इरफान अली, दर्शन वधावा, सुनील सिंघल, सुरेश कालरा, समालखा से रामनारायण व सुभाष सैनी, नसीम शबरी, धर्मबीर मलिक, सुभाष सैनी, सुरेंद्र मलिक, महमूद इत्यादि उपस्थित रहे।