Chulkana Dham

Shyam Baba के जन्मदिन पर चुलकाना धाम पहुंचे हजारों श्रद्धालु, भीड़ ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

पानीपत

पानीपत जिले के समालखा कस्बे में 12 नवंबर मंगलवार के दिन चुलकाना धाम पर हजारों श्रद्धालु Shyam Baba के दर्शन करने के लिए पहुंचे। बता दें कि आज श्याम बाबा जी का जन्मदिन है। इस अवसर पर कोई श्रद्धालु जन्मदिन का केक, लड्डू तो कोई पेड़ा लेकर बाबा को भोग लगवाने के लिए पहुंचे।

Screenshot 600

सभी श्रद्धालु बाबा को रिझाने के लिए पहुंचे, इस दौरान किसी के हाथ में गुलाब का फूल था तो कोई बाबा का निशान लेकर लंबी-लंबी लाइनों में खड़े होकर बाबा के दरबार की तरफ उनके दर्शन करने के लिए आगे बढ़ रहे थे। बाबा के जयकारों से चुलकाना धाम गूंज उठा।

Whatsapp Channel Join

Screenshot 605

वहीं श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मंदिर के परिसर के अंदर व बाहर तमाम जगहों पर प्रशासन की तरफ से पुलिस बल को तैनात किया गया। इसके अलावा मंदिर की कमेटी के द्वारा कमेटी की तरफ से भी वॉलिंटियर्स वह सेवादार व्यवस्थाओं में लग रहे चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए।

Untitled design 29

कमेटी के सदस्यों के द्वारा डिस्प्ले पर निगरानी की गई तो वही बार-बार लाउडस्पीकर से अपने-अपने सामान को संभाल कर रखने के लिए श्रद्धालुओं से अपील की गई।

Screenshot 602

अन्य खबरें..