Panipat में पुलिस अधीक्षक श्री अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए स्पेशल अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत जिला पुलिस की टीमों ने बुधवार को अलग अलग स्थान पर दबिश देकर अवैध शराब रूप से शराब बेच रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 30 बोतल अवैध शराब बरामद की गई।
उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री संदीप कुमार ने बताया कि थाना चांदनी बाग पुलिस की टीम ने रिसालू रोड पर कृष्णा गार्डन मोड़ के नजदीक परचून की दुकान के सामने अवैध रूप से शराब बेच रहे आरोपी विजय निवासी सेक्टर 29 पार्ट टू को 44 पव्वे व 20 अध्धे अवैध देसी शराब सहित गिरफ्तार किया। इसी प्रकार थाना मतलौडा पुलिस टीम ने अदियाना से मतलौडा रोड पर पेट्रोल पंप के पास अवैध रूप से शराब बेच रहे आरोपी रामशरण निवासी अदियाना को 9 बोतल अवैध देसी शराब सहित गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाना में एक्साइज एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई।