Panipat में मस्जिद पर नमाज पढ़ने गए एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के आधार पर मृतक की पहचान विद्यानंद कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय तैयब के रूप में हुई। परिजनों ने अस्पताल पहुंचने के बाद पुलिस से अनुरोध किया कि वे पोस्टमॉर्टम न करवाएं और शव को दफनाने के लिए उन्हें ऐसे ही दे दिया जाए। उनका कहना था कि यह अल्लाह की मर्जी है।
तैयब शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के लिए सिवाह गांव स्थित पीर बाबा की मस्जिद गया था। नमाज पढ़ने के बाद मस्जिद से निकलते वक्त वह अचानक गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार तैयब की मौत हार्ट अटैक कारण हुई है।