शहर के वार्ड 4 स्थित एक राशन डिपो पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम ने अचानक रेड़ की। रेड़ के दौरान डिपो बंद मिला तो पार्षद की मौजूदगी में दुकान का ताला तोड़कर अधिकारी भीतर घुसे। जहां हजारों किलोग्राम गेंहू, तेल, चीनी और नमक मिलना चाहिए था, वहां फर्श पर गेहूं के कुछ दाने ही बिखरे मिले। डिपोधारक का फोन नंबर भी स्विच ऑफ था। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी डिपो धारक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस भी मौके पर रही मौजूद
तहसील कैंप थाना पुलिस को दी शिकायत में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर राजीव सैनी ने बताया कि वे विभाग के निर्देशानुसार एएफएसओ देवेंद्र कुमार, आईएफएस सुरेंद्र सैनी और एसआईएफएस सुशील कुमार के साथ पुलिस दलबल लेकर वार्ड 4 स्थित मोहित सलूजा के डिपो पर पहुंचे। डिपो बंद था, इसके बाद मोहित को कॉल की गई, लेकिन उससे संपर्क नहीं हो पाया। फोन स्विच ऑफ था। मौके वार्ड पार्षद रविंद्र नागपाल को बुलाया गया। उनके आने के बाद डिपो का ताला तोड़ा गया। डिपो के अंदर कोई सामान (राशन) नहीं था। अंदर फर्श पर गेहूं के दाने बिखरे हुए थे।
सारे राशन स्टॉक को किया खुर्द-बुर्द
डिपो धारक को जारी राशन स्टाक व पीओएस मशीन नहीं मिली। ऑनलाइन विभागीय रिकॉर्ड के अनुसार डिपो धारक को 15631.61 किलोग्राम गेहूं, 166.3 लीटर सरसों का तेल, 234 किलोग्राम चीनी, 107 किलोग्राम नमक जारी किया गया है। डिपोधारक ने सारे राशन स्टाक को खुर्द-बुर्द कर दिया है।