एस.डी. कॉलेज जी.टी. रोड़ में समाज सहयोग मंच पानीपत द्वारा वेबसाइट लोकार्पण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें स्वामी दयानन्द सरस्वती महाराज (मुरथल वाले) का रहा एवं अध्यक्ष रामनिवास गुप्ता (सुप्रसिद्ध उद्योग पति एवं समाजसेवी) रहे।
समाज सहयोग मंच ने नई वेबसाइट नेशन सेवा डॉट कॉम लॉन्च करते हुए बताया कि इस वेबसाइट का मकसद यह है कि अलग-अलग कामों के लोगों को एक जगह जोड़ा जा सके, जैसे प्लंबर, कारपेंटर, बिजली मिस्त्री आदि, ताकि लोग उन्हें घर बैठे आसानी से बुला सकें। इस वेबसाइट पर हरियाणा के निवासियों को ही पहली प्राथमिकता दी जाएगी। कार्यक्रम के प्रमुख ललित गोयल ने बताया कि जब कभी बिजली मिस्त्री, प्लंबर या किसी अन्य कामगार की जरूरत होती है, तो लोगों को इन्हें ढूंढने में काफी परेशानी होती है। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए, वेबसाइट में जो भी कामगार और प्रोफेशनल्स जुड़ेंगे, उनकी पहचान और अपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जाएगी। गरीब बच्चों को भी इस वेबसाइट के माध्यम से रोजगार मिलेगा। संस्था उन्हें खोजेगी और उन्हें ट्रेनिंग भी दी जाएगी, फिर उन्हें भी इस वेबसाइट से जोड़ा जाएगा।

ललित गोयल ने बताया कि इस वेबसाइट का प्रचार-प्रसार सोशल मीडिया के साथ-साथ घर-घर भी किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में नरेंद्र कुमार रहे। कार्यक्रम प्रमुख के नाते ललित गोयल, मंच संचालन देवेंद्र द्वारा हुआ।समाज सहयोग मंच की एवं nationseva.com वेबसाइट की विस्तृत जानकारी विजय मनचंदा द्वारा दी गई। इस मौके पर हरदीप, आशीष, मोहित, संजय, लक्ष्य आदि सहित अनेक मौजूद रहे।

