सीआईए टू पुलिस टीम ने डेबिट कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह के तीसरे आरोपी को शुक्रवार देर शाम अनाज मंडी कट के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान शाकिर निवासी घाघोट पलवल के रूप में हुई।
सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि गिरोह के आरोपी शाकिब निवासी धिरनकी पलवल व विक्रम निवासी सुर्खपुर झज्जर ने मिलकर अगस्त 2022 में रामलाल चौक के नजदीक एटीएम बूथ पर एक युवक का डेबिट कार्ड बदल 1.32 लाख रूपए ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। सीआईए टू पुलिस टीम ने आरोपी विक्रम को मई 2023 में व आरोपी शाकिब को बीती 19 जनवरी को गिरफ्तार किया था। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में ठगी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ था, आरोपी शाकिब अपने जानकार शाकिर पुत्र इसाब निवासी घाघोट पलवल से स्वैप मशीन लेकर आया था। डेबिट कार्ड बदलने के बाद कार्ड को मशीन से स्वैप कर 1.32 लाख रूपए ठगी की थी। शाकिर ने 25 प्रतिशत कमीशन रखकर बाकी के 1 लाख रूपये शाकिब को दे दिए थे। जिसमें से 66 हजार रूपये उसने साथी आरोपी विक्रम को दे दिए थे और बचे 34 हजार अपने पास रख लिए थे। पुलिस ने आरोपी विक्रम के कब्जे से 20 हजार रूपये व आरोपी शाकिब के कब्जे से 30 हजार रूपये बरामद कर पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को यालय में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद आरोपी शाकिर की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि सीआईए टू पुलिस टीम ने शुक्रवार देर शाम मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर आरोपी शाकिर को अनाज मंडी कट के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने शनिवार को आरोपी शाकिर को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से उसके हिस्से में आए कमीशन के 32 हजार रूपये बरामद करने का प्रसास करेंगी।
ये था मामला :
सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि थाना पुराना औद्योगिक में शेरा गांव के पवन ने अगस्त 2022 में शिकायत देकर बताया था कि वह रामलाल चौक पर स्थित एचडीएचफी बैंक के एटीएम बूथ से पैसे निकलवाने गया था। 20 हजार रूपए निकालने के बाद वह दूसरी बार और पैसे निकालने लगा, पैसे नही निकले। इसी दौरान दो अज्ञात युवक बूथ के अंदर आ गए और सहायता के बहाने दोबारा से ट्रांजेक्शन करने के लिए कहा और पिन नंबर देख लिया। दोबारा ट्रांजेक्शन करने पर भी पैसे नही निकले, तो वह गांव जाने के लिए चल पड़ा। रास्ते में गांव शौंदापुर के पास पहुंचा तो उसके पास फोन पर बैंक से पैसे निकलने के मैसेज आए। जिसमें 1.32 लाख रूपये निकलने की दो ट्रांजेक्शन थी। अज्ञात दोनों युवकों ने चालाकी से उसका एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकालने की वारदात को अंजाम दिया है। पवन की शिकायत पर थाना पुराना औद्योगिक में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।