अंबाला: हरियाणा में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) अंबाला ने शाहबाद के गांव तंगोरी में तैनात पटवारी और उसके सहायक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई उस समय हुई जब दोनों आरोपी एक शिकायतकर्ता से 1500 रुपए की रिश्वत ले रहे थे।
जानकारी के मुताबिक, शिकायत गांव तंगोरी निवासी संदीप ने दर्ज करवाई थी। उसने बताया कि उसके नाम करीब 5 कनाल 18 मरले जमीन की विरासत का इंतकाल होना था, लेकिन पटवारी मनोज और उसका सहायक इस प्रक्रिया के लिए उससे कुल 2 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे थे। शिकायतकर्ता ने पहले ही 500 रुपए दे दिए थे और शेष 1500 रुपए देने के लिए मजबूर किया जा रहा था।
ACB ने कार्रवाई करते हुए जाल बिछाया। तय योजना के तहत, टीम ने शिकायतकर्ता को 1500 रुपए के चिह्नित नोट देकर आरोपियों के पास भेजा। जैसे ही पटवारी और उसका सहायक यह रकम लेते हैं, टीम ने दबिश देकर दोनों को मौके पर ही पकड़ लिया।
छापेमारी के दौरान, पटवारी के पास से एक हजार रुपए और उसके सहायक के पास से 500 रुपए की रिश्वत की राशि बरामद की गई। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।