- हिसार में एयरपोर्ट का उद्घाटन, अयोध्या के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू
- अंबेडकर जयंती पर दलितों-वंचितों के लिए सरकार की योजनाओं का हवाला
- यमुनानगर में थर्मल और बायोगैस प्लांट का शिलान्यास, रोजगार पर फोकस
- UCC और धार्मिक आरक्षण पर सख्त बयान, कांग्रेस को बताया संविधान का भक्षक
PM Modi Haryana Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल को हरियाणा को बड़ी सौगात देते हुए हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। इस एयरपोर्ट से पहली उड़ान अयोध्या के लिए रवाना हुई, जिसे पीएम मोदी ने खुद हरी झंडी दिखाई। उन्होंने नए टर्मिनल भवन का शिलान्यास भी किया, जिसमें 503 करोड़ रुपये की लागत से मॉडर्न यात्री टर्मिनल, कार्गो टर्मिनल और ATC भवन बनेगा। मोदी ने कहा, “अब श्रीकृष्ण की भूमि हरियाणा, श्रीराम की भूमि अयोध्या से जुड़ गई है।”
‘हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में उड़ेगा’
पीएम मोदी ने कहा, “2014 से पहले देश में सिर्फ 74 एयरपोर्ट थे। आज यह संख्या 150 के पार हो गई है। करोड़ों भारतीयों ने पहली बार हवाई यात्रा की है। हिसार का एयरपोर्ट हरियाणा के युवाओं को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। ये कनेक्टिविटी नहीं, अवसरों की उड़ान है।”
वक्फ कानून पर सीधा हमला: ‘मुसलमानों को पंचर नहीं बनाना पड़ता अगर…’
मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “2013 में कांग्रेस ने वक्फ कानून में संशोधन कर वोटबैंक की राजनीति की। इसका दुरुपयोग भू-माफिया करते रहे। अगर यह कानून सही तरीके से लागू होता, तो मुस्लिम भाइयों को साइकिल के पंचर नहीं बनाने पड़ते। अब हमने कानून में बदलाव कर आदिवासी जमीन की सुरक्षा सुनिश्चित की है।”
बाबा साहेब के नाम पर कांग्रेस को घेरा
14 अप्रैल को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर पीएम मोदी ने कहा, “जब तक बाबा साहेब जीवित थे, कांग्रेस ने उन्हें दो बार चुनाव हरवाया, उन्हें सिस्टम से बाहर रखा। जब वो नहीं रहे, तो कांग्रेस ने उनकी याद मिटाने की कोशिश की। कांग्रेस संविधान की भक्षक बन गई है।”
रिजर्वेशन और तुष्टिकरण पर तीखा प्रहार
मोदी ने कहा, “कांग्रेस ने संविधान में धर्म आधारित आरक्षण का विरोध न करके उसका दुरुपयोग किया। कर्नाटक में एससी-एसटी-ओबीसी की पेंशन काटकर धर्म के आधार पर आरक्षण दे दिया गया। ये बाबा साहब का अपमान है। संविधान साफ कहता है – धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं हो सकता।”
UCC पर बयान: ‘समान नागरिक संहिता लागू होनी चाहिए’
पीएम ने कहा, “कांग्रेस ने संविधान को सत्ता के हथियार की तरह इस्तेमाल किया। यूनिफॉर्म सिविल कोड की भावना संविधान में है, लेकिन कांग्रेस ने इसे लागू नहीं किया। उत्तराखंड में भाजपा सरकार ने डंके की चोट पर इसे लागू किया है।”

रोजगार और सरकारी भर्तियों में पारदर्शिता पर ज़ोर
मोदी ने कहा, “हरियाणा में कभी नौकरी पाने के लिए बापू की जमीन और मां के जेवर बेचने पड़ते थे। अब बिना पर्ची, बिना खर्ची के नौकरियां दी जा रही हैं। कांग्रेस ने इन 25 हजार नौकरियों को रोकने की पूरी कोशिश की, लेकिन सीएम नायब सिंह सैनी ने नियुक्ति पत्र बांटे। आने वाले वर्षों में हजारों और नौकरियां दी जाएंगी।”
हरियाणा के विकास में केंद्र-राज्य की भागीदारी
प्रधानमंत्री मोदी के साथ मंच साझा करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, “हमने लाडो लक्ष्मी योजना का वादा किया था, उसके लिए बजट में 5 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। हिसार एयरपोर्ट के वादे को पूरा किया गया है। ये भाजपा के सुशासन का प्रमाण है।”
यमुनानगर में थर्मल और बायोगैस प्लांट का शिलान्यास
हिसार के बाद पीएम मोदी यमुनानगर पहुंचे जहां उन्होंने 800 मेगावाट के थर्मल पावर प्लांट और एक कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट का शिलान्यास किया। यहां भी उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “ये योजनाएं न सिर्फ ऊर्जा का नया विकल्प देंगी, बल्कि युवाओं के लिए हजारों रोजगार भी सृजित करेंगी।”