प्रधानमंत्री ने विकसित भारत संकल्प यात्रा एक संकल्प के तौर पर निकाली, ताकि अंतिम पायदान पर खड़े पात्रों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके।
यह बात भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव स. मनजिंद्र सिंह सिरसा ने गांव जौरासी खालसा में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने इस मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉल का अवलोकन भी किया और उपस्थित जन समूह को संकल्प शपथ भी दिलवाई। मनजिंद्र सिंह सिरसा ने अपने संबोधन में कहा कि जब तक जरूरतमंदों को मजबूत नहीं करेंगे, तब तक भारत विकसित नहीं होगा। इस विकसित भारत संकल्प यात्रा में योजनाओं के लाभ लेने के लिए जहां रजिस्ट्रेशन कराए जा रहे हैं, वहीं मौके पर ही मेडिकल चेकअप की सुविधा भी निशुल्क रूप से उपलब्ध कराई गई है, ताकि लोग अपने मेडिकल टेस्ट भी फ्री में करवा सके।
महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध
उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री किसान निधि सम्मान योजना के तहत किसानों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। यही नहीं उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाया जा रहा है, ताकि वे धुएं से मुक्त हों। इन योजनाओं का लाभ पाकर सभी पात्र लोग केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के लाभार्थी बना रहे हैं और अपने जीवन स्तर को ऊपर उठा रहे हैं।
भारत जल्द ही विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बन रहा
भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सरदार मनजिंद्र सिंह सिरसा ने कहा कि आज भारत देश तेजी से आगे बढ़ रहा है और जल्द ही विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बन रहा है, जो हम सबके लिए गर्व की बात है। यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच का ही परिणाम है। इस मौके पर एसडीएम समालखा अमित कुमार भी उपस्थित रहे।