Screenshot 4150

11 साल की Lavanya ने दौड़ में रचा इतिहास, एशिया बुक ऑफ रिकार्ड में नाम दर्ज

हरियाणा भिवानी हरियाणा की शान

हरियाणा के भिवानी, जिसे “छोटी काशी” और “मिनी क्यूबा” के नाम से जाना जाता है, ने एक बार फिर से अपने खेल प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इस बार, 11 वर्षीय लावण्या और उनके भाई ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है जो पूरे देश के लिए गर्व की बात है।

Lavanya ने अब तक तीन हाफ मैराथन (10 किमी) पूरी की हैं, लेकिन उन्होंने इससे भी आगे बढ़कर 15 किमी की दौड़ को कम समय में पूरा कर सबको चौंका दिया। उनके इस अविश्वसनीय प्रदर्शन के चलते उनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है।

Screenshot 4141

कैसे तय किया रिकॉर्ड का सफर?

लावण्या के पिता राजेश तंवर बताते हैं कि दोनों भाई-बहन ने अपनी पहली हाफ मैराथन 1 घंटे 24 मिनट में पूरी की थी। इसके बाद फरीदाबाद में 10 किमी की दौड़ 59 मिनट 43 सेकंड में और लावण्या ने 1 घंटे 6 मिनट 40 सेकंड में पूरी की, जिससे वह अपने आयु वर्ग में टॉप 10 में आ गईं।

Whatsapp Channel Join

Screenshot 4145

इसके बाद लावण्या ने अपने स्कूल के खेल मैदान में 21 किमी की दौड़ मात्र 2 घंटे 4 मिनट 14 सेकंड में पूरी की, जिसका लाइव प्रसारण डिजिटल प्लेटफॉर्म पर किया गया था। इस शानदार प्रदर्शन के चलते उनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ।

एशिया रिकॉर्ड में कैसे दर्ज हुआ नाम?

Screenshot 4143

रेवाड़ी में आयोजित एक हाफ मैराथन में लावण्या ने 21.1 किमी की दूरी मात्र 1 घंटे 1 मिनट 1 सेकंड में पूरी कर अपने समय में जबरदस्त सुधार किया। इस शानदार उपलब्धि के चलते उनका नाम एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज किया गया और उन्हें विशेष सम्मान दिया गया।

लावण्या का सपना

Screenshot 4148

लावण्या का सपना ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर देश के लिए मेडल जीतना है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है।

Screenshot 4147

लावण्या और उनके भाई की इस उपलब्धि से परिवार में जश्न का माहौल है। मिठाइयां बांटी जा रही हैं और पूरे भिवानी को इन पर गर्व है। परिवार ने उम्मीद जताई है कि दूसरे बच्चे भी इनसे प्रेरणा लेकर भारत का नाम रोशन करेंगे।

अन्य खबरें