आई.बी.(एल) पब्लिक स्कूल के प्रांगण गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आई.बी सोसाइटी के कार्यकारिणी सदस्य एल.एन. मिगलानी, रमेश नागपाल, आई.बी एल स्कूल सचिव विपुल नागपाल, प्रबंधक युधिष्ठिर मिगलानी, कोषाध्यक्ष अशोक मिगलानी, प्रधानाचार्या जय श्रीगर्ग, प्रशासनिक अधिकारी गोबिंद कालड़ा, उपप्रधानाचार्या मीना तनेजा उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का स्वागत चंदन और रोली के तिलक से किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ आए हुए अतिथियों ने ध्वजारोहण करके किया और सबने राष्ट्रीय गीत गाया। सबसे पहल सातवीं कक्षा की छात्रा समृद्धि ने गणतंत्र दिवस पर अपने विचार व्यक्त किए। सांस्कृतिक कार्यक्रम में कक्षा छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने देशभक्ति पर एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, एकल गायन प्रस्तुत किए। राध्या और परी ने देशभक्ति पर कविता प्रस्तुत की।
अंत में प्रधानाचार्या ने अतिथियों का धन्यवाद किया। बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू किया गया था, क्योंकि आजादी के बाद वास्तविक स्वतंत्रता हमें 26 जनवरी 1950 को ही मिली थी, इसलिए इस दिन को गणतंत्र दिवस कहा जाता है।

उन्होंने कहा कि डा. भीमराव अम्बेडकर के अथक प्रयासों से ही हमारा संविधान लागू हुआ और हर एक राष्ट्रीय पर्व देश के नागरिकों के लिए शिक्षा तथा संदेश लेकर आता है। प्रबंधक कमेटी के सदस्यों तथा प्रधानाचार्या जय श्रीगर्ग ने सभी शिक्षकों, कर्मचारियों तथा बच्चों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी तथा प्रसाद के रूप में बच्चों में लड्डू वितरित किए गए। मंच का संचालन आठवीं कक्षा की करूणा तथा अंशिका ने किया।

