Police busted fake liquor business in Rewari

Rewari में पुलिस ने किया नकली शराब कारोबार का भंडाफोड़, शराब बनाने के यंत्र सहित केमिकल किया बरामद

बड़ी ख़बर रेवाड़ी हरियाणा

हरियाणा के रेवाड़ी में पुलिस ने एक नकली शराब कारोबार का पर्दाफाश किया है। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बंद बॉडी टाटा-407 गाड़ी को कब्जे में लेकर पुलिस ने उसके अंदर भरे शराब बनाने के यंत्र और केमिकल बरामद किया। साथ ही जहां पर शराब बनाकर सप्लाई की गई थी, वहां से साढ़े 350 से ज्यादा नकली शराब की पेटियां भी बरामद की गई हैं। पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से 3 को पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

2023 11image 10 12 1775588739876

जानकारी देते हुए डीएसपी संजीव बल्हारा ने बताया कि उनकी टीम को मिली सूचना के बाद वे नाकाबंदी लगा दिया था, जिसमें इस गाड़ी को पकड़ा। जब गाड़ी को चेक किया गया, तो उसमें नकली शराब बनाने के यंत्र मिले। पुलिस ने आरोपियों की गाड़ी से जहरीले केमिकल, मशीनें, पैकिंग सामग्री बरामद की है। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि वे गुरुग्राम के मानेसर एरिया में एक सुनसान से फार्म हाउस में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री लगाई हुई थी। वहां पर देसी शराब और रम के अलावा नकली शराब बनाई जाती थी। आरोपियों ने इस शराब को गुरुग्राम और मानेसर में सप्लाई भी की थी।

2023 11image 14 29 4137200618978

ओल्ड मोंक शराब के मिले करीब 8 हजार ढक्कन

Whatsapp Channel Join

पुलिस ने टाटा-407 गाड़ी से बहुत सारा सामान बरामद किया, जैसे कि ओल्ड मोंक शराब के 7 हजार 876 ढक्कन, 6 ड्रम केमिकल, स्प्रिट, खाली पव्वे 13 हजार 500, ओल्डमोंक के लेबल, 64 हजार होलोग्राम्स और बहुत सी अन्य चीजें। पुलिस जांच रही है कि शराब बनाने वाले मास्टरमाइंड ने इसे कहां-कहां सप्लाई किया था। यह भी सामने आया कि पिछले महीने सुनसान इलाके में इस शराब बनाने की फैक्ट्री शुरू की गई थी। अभी तक यह नहीं पता चला है कि ये सामान कहां तक ले जाया जाना था।