(सिटी तहलका से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) पानीपत के खंड समालखा के होली हार्ट जूनियर स्पोर्टस स्कूल में पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। विद्यार्थियों व स्कूल स्टाफ ने मिलकर उन पुलिस वालों को याद किया जिन्होंने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी। होली हार्ट जूनियर स्पोर्टस स्कूल में पुलिस स्मृति दिवस मनाते हुए देश भक्ति गीत पर विद्यार्थियों ने खूब थिरके और पुलिस है तो -कानून व्यवस्था ठीक है जैसी नारों से स्कूल गूंज उठा । इस अवसर पर बच्चों ने पोस्टर भी बनाएं जिन पर पुलिस के स्लोगन लिखे हुए थे।
इस अवसर पर स्कूल चेयरमैन दलबीर सिंह खोखर ने कहा पुलिस के बिना हम शांति की कामना भी नहीं कर सकते। पुलिस दिन – रात एक करके कानून व्यवस्था बनाए रहती है। असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगाह रखती है यह हमारे पहरेदार है हम रात को चैन से तभी सोते हैं जब पुलिस सारी रात मुस्तैद रहती है। पुलिस सिर्फ अपराधियों को ही नहीं पकड़ती बल्कि पुलिस सुरक्षा के साथ-साथ समाज सेवा के कार्य भी करती है।
सही मायने में पुलिस हमारी मित्र है – दलबीर सिंह खोखर
चेयरमैन ने कहा कि अगर कहीं दुर्घटना होती है तो पुलिस ही हैं जो मौके पर सबसे पहले पहुंचती है और घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने का कार्य भी करती है। भूकंप बाढ़ जैसी स्थिति में लोगों की हर प्रकार से मदद करती है। यातायात के नियमों का पालन करवाती है और कानून तोड़ने वाले पर कड़ी कार्रवाई करती है। सही मायने में पुलिस हमारी मित्र है और हमें पुलिस का सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस के अमर बलिदानी को याद करना ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि है।
कौन-कौन रहा मौजूद
स्कूल मैनेजर सीमा खोखर ने भी शहीद पुलिस वालों को याद किया। इस अवसर पर दीपिका मल्होत्रा , हिमांशी त्यागी, वर्षा ,शिखा चौहान मीना तिवारी ,अलका शर्मा मंजू शर्मा ,बसंती ,सुमित्रा खुशी ,प्रीति कुहाड़ उपस्थित थे ।