Former cabinet minister Kartar Singh Bhadana.

Panipat : भले ही मैं बीएसपी का नेता हूं, पर जनता और मेरे मन की आवाज मोदी सरकार : पूर्व कैबिनेट मंत्री Kartar Singh Bhadana

पानीपत राजनीति हरियाणा

समालखा, (अशोक शर्मा) : गांव करहंस स्थित जीटी रोड पर करतार भडाना की कोठी के आगे बने पट्रोल पम्प एसएन फिलिंग स्टेशन पर नव वर्ष के उपलक्ष्य में अपने ग्राहकों को नए साल का तोहफा देते हुए लक्की ड्रा स स्कीम में प्रथम पुरस्कार फार्म ट्रैक्टर व बजाज प्लेटिना बाइक दी।

हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे करतार सिंह भडाना ने फीलिंग स्टेशन के उद्धघाटन अवसर पर लक्की ड्रा स्किम आयोजित की थी। अब इसी कड़ी में सोमवार को फिलिंग स्टेशन पर भव्य प्रोग्राम आयोजित कर सैकड़ो ग्राहकों की मौजूदगी प्रोग्राम आयोजित किया गया। जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष अर्चना गुप्ता बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची। मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष अर्चना गुप्ता ने लक्की ड्रा स्कीम के तहत पर्ची निकाल कर ट्रैक्टर का ड्रा निकाला। जिसमें व्यापारी कपिल निवासी समालखा फार्म ट्रैक्टर 60 के लक्की ड्रा विजेता बने। अन्य सभी विजेताओं को मौके पर ही पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

da0ba39f 0b8b 44d4 824f 9bb1cbdcd988

मैं हरियाणा में कहीं से भी चुनाव नही लड़ूंगा : भड़ाना

पूर्व कैबिनेट मंत्री करतार सिंह भड़ाना ने समालखा से चुनाव की लड़ने की अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि मेरी जबान ही मेरा ईमान है और मैंने जनता को जबान दी है कि मैं हरियाणा में कहीं से भी चुनाव नही लड़ूंगा। उन्होंने कहा समालखा की जनता का सदा आभारी रहूंगा। उन्होंने कहा मेरे कार्यकर्ताओं द्वारा रात के समय शहर में घूमकर गरीबो, असहायों जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किए जाते है। हर गांव के सरपंच को 10 कम्बल गरीबो व जरूरतमंद को वितरित करने के लिए दिए जाएंगे।

अबकी बार मोदी सरकार 400 पार रहेगी

वहीं उन्होंने कहा कि भले ही मैं बीएसपी का नेता हूं, पर जनता और मेरे मन की आवाज है कि अबकी बार मोदी सरकार 400 पार रहेगी। वही उन्होंने बताया कि हरियाणा में भी तीसरी बार मनोहर सरकार बनेगी, वो हरियाणा में भले ही चुनाव न लड़े, लेकिन चुनाव लड़ाने का काम जरूर करेंगे। इस दौरान जिलाध्यक्ष अर्चना गुप्ता ने बताया कि इस तरह की स्कीमों से ग्राहकों को काफी फायदा मिलता है। उन्होंने केंद्र सरकार व राज्य सरकार की नीतियों के बारे में उपस्थित जनों को संबोधित किया।