pulisakarmee kee daadaagiree, chaalaan kaatane ke baad baik savaar ko maara thappad, veediyo vaayaral

पुलिसकर्मी की दादागिरी, चालान काटने के बाद बाइक सवार को मारा थप्पड़, वीडियो वायरल

यमुनानगर हरियाणा

हरियाणा के यमुनानगर में चालान काटने के बाद बाइक सवार और पुलिसकर्मी के बीच बहस हो गई। चालान कटाने के बाद पुलिसकर्मी ने युवक को थप्पड़ मारा। जिस पर बहस शुरू हुई है। इसके बाद मामला एसपी मोहित हांडा के दरबार पहुंच गया है। युवक ने मामले में एसपी को शिकायत देकर इंसाफ की गुहार लगाई है।

बताया जा रहा है कि मधुर कॉलोनी निवासी भूपेंद्र कुमार ने कलानौर में वाहनों की जांच के दौरान एक पुलिसकर्मी पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है। आरोप है कि जांच के दौरान बाइक की आरसी न होने पर पुलिस कर्मी उस पर भड़क गया। बाकायदा इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। भूपेंद्र ने इसकी शिकायत एसपी को देकर आरोपी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग की है।

बहन की दवाई लेने जा रहा था युवक

Whatsapp Channel Join

भूपेंद्र कुमार ने एसपी को दी शिकायत में बताया कि वह बहन की दवाई लेने के लिए बाइक पर सहारनपुर के चिल्काना जा रहा था। रास्ते में हरियाणा-उत्तर प्रदेश की सीमा के साथ लगते कलानौर नाके में कुछ पुलिस वाले वाहनों की जांच कर रहे थे। जांच के लिए वह भी नाके पर रुका और उसने अपनी बाइक के दस्तावेज दिखाए, लेकिन उस समय उसके पास आरसी नहीं थी। उसने मोबाइल में आरसी दिखाई तो पुलिस कर्मी नहीं माना और उसे डांटना शुरू कर दिया।

झूठे केस में फंसाने की दी धमकी

भूपेंद्र का आरोप है कि जांच के दौरान एक पुलिस कर्मी ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। उसने वीडियो बनानी शुरू की तो उसका मोबाइल लेकर जमीन पर दे मारा। शिकायतकर्ता का आरोप है कि इतना होने के बावजूद पुलिस कर्मी उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगा। एसपी को शिकायत देकर भूपेंद्र ने मांग की है कि पुलिस कमी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। पीड़ित के अनुसार एसपी ने उसे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।