punchkula-gangster bhupi rana ko crime branch laayi punjab ke nabha jai se punchkula adalat pesh kar liya jayega rimaand per

Punchkula : गैंगस्टर भूपी राणा को क्राइम ब्रांच लाई पंजाब के नाभा जेल से पंचकूला, अदालत पेश कर लिया जाएगा रिमांड पर

पंचकुला हरियाणा

गैंगस्टर भूपी राणा को क्राइम ब्रांच पंचकूला पंजाब के नाभा जेल से पंचकूला लाई है। पंचकूला क्राइम ब्रांच गैंगस्टर भूपी राणा को पंजाब से प्रोडक्शन वारंट पर लाई। पिछले दिनों गैंगस्टर भूपी राणा के गुर्गे से 7 कंट्री मेड पिस्टल, 7 कारतूस और 72 हजार नगद बरामद किए थे। बताया जा रहा है कि आरोपी जिन अवैध हथियारों के साथ पकड़ा गया है, वो भूपी राणा के लिए काम करते हुए सप्लाई देने के लिए जा रहा था। कुछ दिन पहले क्राइम ब्रांच 19 की टीम ने गैंगस्टर भूपी राणा के गुर्गे को अवैध हथियार सप्लाई करने के मामले में गिरफ्तार किया था। आज कड़ी सुरक्षा के बीच गैंगस्टर भूपी राणा को पंचकूला की जिला अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

क्या था मामला

बता दें कि पंचकूला क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 इंस्पेक्टर मोहिन्द्र सिंह और उनकी टीम ने भूप्पी राणा गैंग के गुर्गे को 7 पिस्टल और 72 हजार रुपये नकद सहित गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान 22 वर्षीय विक्रांत उर्फ चिन्टू पुत्र सुधीर सिंह वासी गांव बरवाला जिला पंचकूला के रुप में हुई।

Whatsapp Channel Join

पुलिस ने बताया था कि इंस्पेक्टर मोहिन्द्र सिंह के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की टीम गस्त पडताल करते हुए गांव जलोली पंचकूला की तरफ मौजूद थी, तभी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बरवाला बाई पास कट के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा था, जो कि अपने हाथ में बैग लिया हुए था। आरोपी को काबू करके पुछताछ की गई। बैग चेक करने पर बैग के अंदर से 7 अवैध पिस्टल बरामद की गई। इसका आऱोपी के पास कोई लाईसेंस बरामद नही हुआ और आरोपी के पास 72,000 हजार रुपये की राशि बरामद की गई थी।

डेरा बस्सी, खरड, यमुनानगर में करनी थी सप्लाई

आरोपी से पूछताछ करने पर पाया था कि आरोपी भुप्पी राणा गैंग का सदस्य है, जो कि भूप्पी राणा के कहेनुसार डेरा बस्सी, खरड, यमुनानगर में सप्लाई करनी है। आरोपी पहले मोहाली की वारदात में संलिप्त था। आरोपी भुप्पी राणा से जेल में मिला था और उसके बाद व्टसअप के माध्यम से कॉल करके वारदातो को अन्जाम देने के फिराक में रहते है। आरोपी से अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना है और आरोपी के साथी अन्य संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।