प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रोहतक से महम हांसी 68.5 किलोमीटर लंबे 890 करोड़ लागत से निर्मित रेल मार्ग पर रेवाड़ी से वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रेल सेवा का शुभारंभ किया। साथ ही रोहतक से भिवानी रेलवे लाइन के दोहरीकरण का भी शिलान्यास किया है। इस मौके पर रोहतक रेलवे स्टेशन पर पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, रोहतक से सांसद डॉक्टर अरविंद शर्मा, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर विशेष रूप से उपस्थित रहे। कृष्ण पाल गुर्जर और सांसद अरविंद शर्मा ने नई रेल सेवा शुरू होने पर लोगों को बधाई दी है।
दोनों ने कहा है कि रोहतक से हिसार जाने वाले यात्रियों के लिए यह रास्ता सुगम और समय की बचत करने वाला रहेगा। क्योंकि पहले यात्रियों को 20 किलोमीटर लंबा रास्ता तय कर रोहतक से भिवानी होकर हिसार जाना पड़ता था। दोनों नेताओं ने कहा कि रोहतक से सीधी हिसार के लिए शुरू हुई रेल सेवा लोगों के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी। दोनों ही नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों की जमकर तारीफ की जिन्होंने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। रोहतक से सांसद डॉक्टर अरविंद शर्मा ने इस अवसर पर विपक्षी पार्टियों पर भी निशाना साधा है।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए रोहतक से सांसद डॉक्टर अरविंद शर्मा ने कहा की रोहतक में महम हांसी के लिए शुरू हुई नई रेल सेवा से रोहतक भिवानी और हिसार के लोगों को काफी फायदा होगा। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष की आंखों पर भ्रष्टाचार ,भाई भतीजावाद और क्षेत्रवाद का चश्मा चढ़ा हुआ है और जिस कारण उन्हें भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए जा रहे विकास कार्य दिखाई नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा केएमपी के साथ-साथ रेलवे ऑर्बिटल कॉरिडोर, झज्जर आईएमटी का निर्माण, झज्जर को रेल द्वारा दिल्ली से जोड़ने का प्रोजेक्ट और बहादुरगढ़ से आसौदा तक मेट्रो के प्रोजेक्ट को भी मंजूरी मिल गई है।
रोहतक महम हांसी रेलवे सेवा के शुभारंभ अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नई रेल सेवा के राष्ट्र को समर्पित करने के बाद इस इलाके में और ज्यादा विकास होगा ।उन्होंने कहा कि 890 करोड़ की लागत से यह प्रोजेक्ट 68 पॉइंट 5 किलोमीटर लंबी नई रेलवे लाइन पर सैंकड़ों गांव के लोगों को रोहतक से सीधा हिसार जाने में काफी सुविधा रहेगी। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से दुनिया में भारत की छवि बेहतर बनी है। प्रधानमंत्री मोदी भारत को 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए कृत संकल्प है।