FRAUD

Rewari में SPO से रिश्तेदारों ने ठगे 70 लाख, घोड़ों के व्यापार में Partnership का दिया झांसा, 3 के खिलाफ केस दर्ज

बड़ी ख़बर रेवाड़ी हरियाणा

हरियाणा के रेवाड़ी जिलें में एसपीओ के साथ लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जहां स्पेशल पुलिस ऑफिसर के साथ 70 लाख रुपये की धोखाधड़ी हो गई। एसपीओ के रिश्तेदारों ने घोड़ों के व्यापार में पार्टनरशिप का झांसा देकर रुपये ठगे है। मामले की शिकायत पीड़ित एसपीओ ने कोसली थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

पुलिस को शिकायत में महेंद्रगढ़ जिले के गांव छिथरोली निवासी संजय कुमार ने बताया कि वह रेवाड़ी की नाहड़ चौकी में एसपीओ की पोस्ट पर तैनात है। उन्होंने बताया कि मेरी बुआ मरमण गांव बेरी जिला झज्जर में रहती है। रिश्तेदारी के कारण वहां पर आना-जाना है। प्रदीप और हरदीप मेरी बुआ के पोते है। उन्होंने मेरी मुलाकात राहुल रोज से कराई तथा बताया कि वह उनका भांजा है। इसके बाद हमारी आपस में अच्छी उठ-बैठ हो गई। उपरोक्त तीनों लोग नाहड़ चौकी में भी कई बार आए। प्रदीप व हरदीप ने कहा कि राहुल रोज और हमारा पार्टनरशिप में ब्रदर स्टेज फार्म के नाम से घोड़ों की फार्म है। इस फार्म से घोड़ों की बिक्री करके अच्छे रुपए कमाते हैं। घोड़ों का विदेशों में भी हमारा खरीद-फरोख्त का अच्छा काम है। आरोप है कि तीनों आरोपियों ने संजय कुमार को झांसे में लेकर बताया कि एक-एक घोड़े की कीमत 2-2 या 2.5-2.5 करोड़ की होती है और ये विदेशों में काफी महंगे बिकते हैं। उन्होंने मेरे से कहा कि हम आपको घोड़ा फार्म मे पार्टनर बनाना चाहते हैं और हमें पैसों की सख्त जरूरत है।

अलग-अलग तारीख को किए 70 लाख ट्रांसफर

संजय कुमार ने बताया कि उसने अलग-अलग तारीख को आरोपियों के खाते में पैसे ट्रांसफर किए थे। साल 2020-21 के दौरान उसने 18 लाख रुपये उनके खातों में आरटीजीएस और फोन-पे के जरिए डलवाए। 28 सिंतबर 2020 को संजय ने अपने भाई के एसबीआई खाते से हरदीप के खाते में एक लाख रुपये एनईएफटी ट्रांसफर किए। 29 सिंतबर को इसी खाते में 3 लाख रुपये और भेजे। इसके बाद प्रदीप ने 12 अप्रैल 2021 को फोन करके कहा कि 10 लाख रुपये राहुल रोज के खाते में आरटीजीएस करवा दो जो मैनें उसी दिन बैंक से निकलवाकर करवा दिए। साल 2021 में आरोपी प्रदीप और हरदीप नाहड़ घर आकर अलग-अलग तारीख को घर से 56 लाख रुपये नकद लेकर गए। इस तरह आरोपियों ने उससे कुल 70 लाख रुपये की ऐंठ लिए।

पैसे मांगने पर दी जान से मारने की धमकी

एसपीओ संजय कुमार ने बताया कि जब उसने आरोपियों से पार्टनरशिप डीड लिखवाने और रुपयों की रसीद देने को कहा तो वो बहाना बनाकर टालमटोल करने लगे। अब कुछ दिन पहले ही उसने प्रदीप और हरदीप से पैसे मांगे तो उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दी। कहने लगे की अगर आज के बाद पैसे मांगे तो जान से मार देंगे। जिसके बाद उसने इनकी शिकायत एसपी दीपक साहरण दी। एसपी के आदेश पर कोसली थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *