http://citytehelka.in/rawari-me-yuvak-ki-goli-marker-hatya/

Rewari में युवक की गोली मारकर हत्या, 6 लाख रुपये लूटे, Police की 4 टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी

बड़ी ख़बर रेवाड़ी हरियाणा

हरियाणा के जिला रेवाड़ी में शहर के पॉश इलाके सेक्टर-3 में कॉम्प्लेक्स के निकट देर रात बाइक पर आए 2 बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने उससे 6 लाख रुपये लूट लिए। फाइनेंसर सेक्टर-3 में कलेक्शन के लिए आया था। वारदात के बाद उसे इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने पर परिजन उसे गुरुग्राम लेकर पहुंचे। रात साढ़े 12 बजे उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

रेवाड़ी पुलिस गुरुग्राम में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने में जुटी है। वहीं मॉडल टाउन थाना पुलिस ने हत्या और लूट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। सीआईए की तमाम टीमों के अलावा लोकल पुलिस बदमाशों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस ने सेक्टर-3 में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले है, ताकि बदमाशों का सुराग लगाया जा सके।

फाइनेंस का काम करता था मृतक

Whatsapp Channel Join

रेवाड़ी जिले के गांव संगवाड़ी निवासी विशाल शर्मा फाइनेंस का काम करता है। की देर हादसे वह बाइक पर सेक्टर-3 से जा रहा था। उसके पास बैग में करीब 6 लाख रुपए की नकदी थी। सेक्टर-3 मार्केट के पीछे गली में पहुंचा तो बाइक पर आए तो बदमाशों ने उसकी बाइक को टक्कर मार कर गिरा दिया। नीचे गिरते ही बदमाशों ने पिस्टल निकाल कर विशाल पर गोली चला दी। एक गोली उसकी छाती में लगी। विशाल गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद बदमाश उससे नकदी से भरा बैग छीन कर फरार हो गए। वारदात के बाद हड़कंप मच गया।

वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस की चार टीमें मौके पर पहुंची

सेक्टर-3 की मार्केट के पास फाइनेंसर को गोली मारकर लूट की वारदात की सूचना के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया। सूचना के बाद सीआईए, मॉडल टाउन थाना और सेक्टर-3 चौकी पुलिस की टीम में भी मौके पर पहुंची। घायल फाइनेंसर को पहले ट्रॉमा सेंटर में ले जाया गया, जहां से हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। बाद मे उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां भी उसकी हालत गंभीर बनी रही। बाद में परिजन उसे गुरुग्राम लेकर पहुंचे। रात साढ़े 12 बजे विशाल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

बदमाशों को नकदी होने की जानकारी थी

शहर के सेक्टर-3 में जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया है, उससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि बदमाशों को फाइनेंसर के पास लाखों रुपए की नकदी होने की जानकारी थी। बदमाशों को फाइनेंसर के जाने वाले रास्ते के बारे में भी जानकारी थी। जिस गली में वारदात को अंजाम दिया गया, वहां पर अंधेरा छाया रहता है और लोगों का आवागमन भी कम है।
अंदेशा है कि बदमाश फाइनेंसर का लगातार पीछा कर रहे थे और मौका मिलते ही वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस सभी दृष्टिकोण से मामले की जांच कर रही है।