http://citytehelka.in/mahendergarh-me-rta-ki-team-ne-overload-vahano-k-chlkon-par-lgaya-lakhon-ka-jurmana/

RTA ने ओवरलोड वाहनों पर लाखों रुपये का लगाया जुर्माना, अवैध व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर बच निकलता था माफिया

महेंद्रगढ़

नारनौल में ओवरलोड माफिया द्वारा अवैध व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर हर बार आरटीए की टीम की आखों में धूल झौंक रहे थे। माफिया टीम व्हाट्सएम पर आरटीए टीम की निगरानी रखकर ओवरलोड वाहन चालकों को टीम की लोकेशन बता रहे थे। जिसके चलते ओवरलोड माफिया आरटीओ विभाग की टीम से बच निकलते हैं।

ओवरलोड माफिया को मात देने के लिए बीती रात्रि नारनौल के आरटीए राजकुमार ने अपनी रणनीति बनाकर कई ओवरलोड वाहनों को मौके पर पकड़ा। ओवरलोड वाहनों पर आरटीए ने लाखों रुपये का जुर्माना लगा दिया।

निजी वाहन हायर कर की ओवरलोड वाहनों की धरपकड़

Whatsapp Channel Join

बीती रात आरटीए राजकुमार ने अपना सरकारी वाहन कार्यालय में ही छोड़कर निजी वाहन हायर किया और ओवरलोड वाहनों की धरपकड़ शुरू की। इस अभियान के तहत आरटीए की टीम ने सफलता भी मिली। टीम ने बीती रात नांगल चौधरी एरिया से 6 ओवरलोड मौके पर पकड़ कर उन पर 466000 का जुर्माना किया। इसी कड़ी में निजामपुर एरिया में रात को दो ओवरलोड गाड़ियां पकड़कर उन पर भी 110000 का जुर्माना किया है।

व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर रखते विभाग की टीम पर निगरानी

इस बारे में आरटीए राजकुमार ने बताया कि नारनौल में ओवरलोड माफिया ने अवैध रूप से व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर विभाग की टीम पर निगरानी रखने का काम किया हुआ है। इन अवैध व्हाट्सएप ग्रुपों के माध्यम से ये लोग आरटीए विभाग की टीम की सूचना ओवरलोड वाहन चालकों को देते हैं। इसके चलते ओवरलोड वाहन इधर-उधर हो जाते हैं और आरटीए टीम की गिरफ्त से बच निकलते हैं।

लेकिन बीती रात विभाग की टीम ने निजी वाहन में बैठकर इन ओवरलोड वाहनों की धर पकड़ की, जिसमें विभाग ने बड़ी सफलता हासिल की है। आरटीए राजकुमार ने बताया कि आगे भी उनकी टीम द्वारा इसी तरह निजी वाहनों के माध्यम से ओवरलोड वाहनों की धर पकड़ की जाएगी ताकि ओवरलोड माफिया को उनकी लोकेशन की भनक तक ना लगे।