➤महिला ने पति पर झूठ बोलकर शादी करने का आरोप लगाया
➤नशा, मारपीट और दहेज उत्पीड़न की शिकायत
➤15 साल से झेल रही प्रताड़ना पर FIR दर्ज
राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के भादरा क्षेत्र की एक महिला ने अपने पति के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करवाई है। महिला का कहना है कि शादी के समय उसके ससुरालवालों ने धोखा देकर बताया कि लड़का डॉक्टर है और उसके हिस्से में 12 किले जमीन आती है, जबकि बाद में पता चला कि वह आठवीं पास भी नहीं है और नशे का आदी है।
महिला की शादी 28 मई 2010 को हिसार जिले के आदमपुर क्षेत्र के गांव घुड़साल निवासी विकास से हुई थी। शादी में मायके पक्ष ने अपनी हैसियत से बढ़कर सामान दिया था, जिसे स्त्रीधन के रूप में ससुर को सौंपा गया। शादी से पहले मोटरसाइकिल की मांग भी रखी गई थी।
शादी के बाद सच्चाई सामने आई
महिला के मुताबिक, शादी के कुछ समय बाद ही पति नशे में मारपीट करने लगा और गाली-गलौज करता था। वह कहता था कि तेरे घरवालों ने मोटरसाइकिल नहीं दी, जबकि मैं डॉक्टर हूं। असल में वह फर्जी डॉक्टर बनकर काम करता था। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि पति के झगड़ों की आड़ में ससुर ने उस पर बुरी नीयत रखनी शुरू कर दी। जब उसने यह बात पति को बताई तो चाचा के जरिए उसे समझाया गया कि बदनामी से बचने के लिए छह महीने रुक जाओ और मायके में मत बताओ, तुम्हारा अलग से इंतजाम कर देंगे।
दो बेटों के बाद भी नहीं सुधरे हालात
वर्ष 2011 में पहला बेटा पैदा हुआ, तब मायके वालों ने पति के नाम पर मोटरसाइकिल खरीदकर दी। इसके बावजूद नशा और उत्पीड़न जारी रहा। महिला को भादरा में अलग रहने के लिए भेजा गया, लेकिन वहां भी नशे के कारण पति का काम बंद हो गया। 2015 में वह गुरुग्राम चला गया और महिला को ससुराल में वापस आना पड़ा। 2016 में दूसरा बेटा पैदा हुआ।
फिर साथ रहने की कोशिश भी नाकाम
कुछ समय बाद ससुरालवाले महिला को दोबारा साथ ले गए। अगस्त 2018 में वह घुड़साल में किराए के मकान में रहने लगी। 2022 में ससुर और पिता ने मिलकर 5-6 लाख रुपये लगाकर नया मकान बनवाया, जहां अप्रैल 2022 से परिवार रहने लगा।
नए घर में भी जारी रहा उत्पीड़न
महिला का आरोप है कि नए घर में भी पति ने गाली-गलौज और मारपीट बंद नहीं की। 12 जुलाई 2023 को पति ने उसे बुरी तरह पीटा और धमकी दी कि अगर परिवार को बुलाया तो सभी को जान से मार देगा। पड़ोसन की मदद से महिला बच पाई और मायके वालों को बुलाया। इसके बाद पति घर छोड़कर चला गया और केवल दो बार फोन उठाया, फिर फोन बंद कर दिया। तब से ससुरालवालों ने उसकी कोई खबर नहीं ली।
महिला की शिकायत पर पुलिस ने पति विकास के खिलाफ दहेज के लिए मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है।