कैथल में तैनात हेड कांस्टेबल हिमाचल में हेरोइन तस्करी केस में गिरफ्तार 1

VIDEO: के हाल है हरियाणा आलो…?

हरियाणा

  • रोहतक पहुंचे बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव ने हरियाणवी अंदाज में किया फैंस का अभिवादन।
  • हरियाणा फिल्म महोत्सव के समापन कार्यक्रम में सीएम नायब सिंह सैनी भी रहे मौजूद।
  • राजकुमार राव ने युवाओं को टैलेंट और जुनून के दम पर आगे बढ़ने की दी सलाह।

Rajkummar Rao in Rohtak: हरियाणा के रोहतक में बॉलीवुड के फेमस एक्टर राजकुमार राव पहुंच गए। जितना बढ़िया एक्टिंग में दम, उतना ही जबरदस्त हरियाणवी अंदाज भी दिखा दिया। जैसे ही स्टेज पर चढ़े तो अपनी सुपरहिट फिल्म ‘स्त्री’ का मशहूर डायलॉग ‘बिक्की प्लीज…’ बोल दिया। इसके बाद पूरे ठेठ हरियाणवी में फैंस से पूछा – “के हाल है हरियाणा आलो…?”

राजकुमार राव हरियाणा फिल्म महोत्सव के समापन समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे। उनके साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी मौजूद रहे। दोनों ने मिलकर माता सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

मंच से बोलते-बोलते राजकुमार राव ने अपनी जिंदगी के पुराने दिन भी याद किए। उन्होंने बताया कि जब वो गुरुग्राम (पहले गुड़गांव) में 8वीं-9वीं कक्षा में पढ़ते थे, तब इतनी सुविधाएं नहीं थी। उस जमाने में वो यही सोचते थे कि कैसे फिल्म इंडस्ट्री तक पहुंचूंगा। लेकिन आज के टैलेंट को देखकर उन्हें बेहद खुशी हो रही है। उन्होंने भरोसा जताया कि हरियाणा के युवाओं में गजब का टैलेंट है, जो एक दिन जरूर प्रदेश का नाम रोशन करेगा।

Whatsapp Channel Join

राजकुमार राव ने सीएम नायब सैनी की तारीफ करते हुए कहा कि अब आपको विदेश जाने की जरूरत नहीं। हरियाणा के बच्चों में ऐसा दम है कि बाहर की कंपनियां खुद यहां आएंगी। उन्होंने कहा कि बस अपने अंदर के पैशन और जज्बे को मजबूत रखो। अगर हॉबी है तो हॉबी तक रखो, लेकिन अगर जुनून है तो उसके पीछे पूरी ताकत से लग जाओ।

उन्होंने युवाओं को यह भी कहा कि आजकल करियर के कई ऑप्शन हैं। जरूरी नहीं कि हर कोई डॉक्टर या इंजीनियर ही बने। अगर मेहनत और जुनून सच्चा है तो कोई भी फील्ड बड़ी है। राजकुमार राव ने खुद को उदाहरण के तौर पर पेश करते हुए बताया कि कैसे एक छोटे से शहर से निकलकर वो आज बॉलीवुड में अपनी पहचान बना पाए हैं।

इस मौके पर उन्होंने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (MDU) की भी खूब तारीफ की। राजकुमार ने कहा कि MDU का कैंपस देखकर ऐसा लग रहा है जैसे फ्रांस में आ गया हूं। उन्होंने कहा कि अगली बार अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए यहां जरूर आएंगे और अपने दोस्तों को भी यहां लेकर आएंगे।

कार्यक्रम के आखिर में जाते-जाते राजकुमार राव ने अपनी फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ का डायलॉग सुनाकर सबको हंसा दिया। उन्होंने कहा – “हेलो, तुम सुनो बे। आज के बाद गलत टाइम पे फोन किया तो ऐसी जगह लात मारेंगे कि कूल्हे पर डिंपल निकाल देंगे तुम्हारे।” इसके साथ ही उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘भूल चूक माफ’ का प्रमोशन भी किया, जो 9 मई को रिलीज होने वाली है।