(Samalkha से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) समालखा विधानसभा के पूर्व सदस्य और माँ वषणों देवी इंटरनेशनल ट्रस्ट के ट्रस्टी सदस्य रमेश छाबड़ा ने 76वें गणतंत्र दिवस के पूर्व दिन भारतीय ध्वज को सलामी दी। यह खास आयोजन कल्कैशन रेलवे रोड पर हुआ, जिसमें समालखा मार्केट के दुकानदारों ने भी शिरकत की।
रमेश छाबड़ा ने इस अवसर पर बताया कि 1930 में भारत ने पूर्ण स्वराज की घोषणा की थी, जिसके चलते 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि यह दिन देशवासियों को एकजुट होने का अवसर देता है, जिसमें विभिन्न जातियां, धर्म और संस्कृतियां एक होकर अपने देश की स्वतंत्रता और लोकतांत्रिक व्यवस्था का जश्न मनाती हैं।
गणतंत्र दिवस का उद्देश्य नागरिकों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना है। छाबड़ा ने इस दिन के महत्व को समझाते हुए कहा कि यह एकता, राष्ट्रीय गौरव और देशभक्ति को बढ़ावा देने का पर्व है। इस मौके पर अन्य दुकानदारों और सामालखा मार्केट के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस ऐतिहासिक दिन को खास बनाने के लिए अपनी भागीदारी निभाई।