Screenshot 1414

Gohana : सड़कों पर घूमने वाले गोवंश के सींगों पर लगाए गए Reflector, हादसों को रोकने में साबित होगा बेहतरीन कदम

बड़ी ख़बर सोनीपत हरियाणा

हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना शहर में सड़कों पर घूमने वाले गोवंश के सींग पर रिफ्लेक्टर लगाए गए हैं। यह हादसों को रोकने के लिए बेहतरीन कदम साबित होगा। गोहाना के एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने कहा है कि संदीप की टीम काफी बेहतरीन काम कर रही है। उन्होंने कहा है कि ज्यादातर गाय को गौशाला में एडजस्ट करने का कार्य रहता है। काफी गोवंश ऐसे है जो फिर भी सड़कों पर घूमता है।

Screenshot 1413

आमजन गोवंश को खुले में छोड़ देता है जिसके चलते धुंध में दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है। गौवंश सड़कों पर घूमने के दौरान दुर्घटना ना हो इसलिए गोवंश को रिफ्लेक्टर लगाए गए हैं। धुंध में अलग से गौवंश दूर से नजर आए इसलिए हादसों में कमी आएगी। वहीं उन्होंने यह भी कहा है कि गोहाना में करीबन 150 गोवंश सड़कों पर रहता है और जल्दी ही सभी गोवंश को गौशाला में भी शिफ्ट किया जाएगा।