Republic Day

Republic Day: तोशाम में स्कूली बच्चों ने किया भव्य रिहर्सल, रंगारंग कार्यक्रमों की झलक

हरियाणा भिवानी हिसार

76वें गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। स्कूली विद्यार्थियों ने आज शानदार रिहर्सल में मार्च पास्ट, पीटी, डंबल शो, लेजियम और देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर माहौल को जोश से भर दिया।

सुरेन्द्र सिंह खेल परिसर में आयोजित इस रिहर्सल में विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की देखरेख एसडीएम डॉ. अशवीर सिंह नैन के दिशा-निर्देश में हुई। उन्होंने कहा कि इस बार गणतंत्र दिवस समारोह को उपमंडल स्तर पर हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाएगा।

WhatsApp Image 2025 01 21 at 3.31.54 PM 1

सरकारी निर्देशों के अनुसार, गणतंत्र दिवस समारोह की अंतिम फुल ड्रेस रिहर्सल 24 जनवरी को सुरेन्द्र सिंह खेल परिसर में आयोजित की जाएगी। रिहर्सल के बाद कमेटी सदस्यों ने बताया कि अधिकारी और कर्मचारी पूरी निष्ठा से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं। मास पीटी, डंबल और लेजियम के शानदार प्रदर्शन ने रिहर्सल को खास बना दिया।

Whatsapp Channel Join

WhatsApp Image 2025 01 21 at 3.31.54 PM 2

इस अवसर पर सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी संजय कुमार, डीपीई सुनीता देवी, सुनील कुमार, राजपाल, अजय कुमार, पीटीआई कृष्ण सांगवान, जिले सिंह, सीता राम, रविन्द्र, सावित्री देवी, पवन कुमार और अनिल कुमार सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों और देशभक्ति गीतों के माध्यम से रिहर्सल में चार चांद लगा दिए। इन कार्यक्रमों की झलक ने गणतंत्र दिवस समारोह की भव्यता की झांकी पेश की।

अन्य खबरें