(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) हरियाणा के जिला जींद की चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी की ओर से एमएड के चौथे सैमेस्टर का परीक्षा परिणााम घोषित किया गया। जिसमें पानीपत के खंड समालखा स्थित एलएनटी कॉलेज के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। एलएनटी कॉलेज के मैनेजर राकेश धीमान ने बताया कि एमएड के चौथे सैमेस्टर के परीक्षा परिणाम में कॉलेज की एकता त्यागी ने 76.47 प्रतिशत अंकर लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
मैनेजर राकेश धीमान ने बताया कि परीक्षा परिणाम में एकता के अलावा कॉलेज की निधि पटेल ने 76.24 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान और शिवानी ने 76 फीसदी अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया है। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद कॉलेज में खुशी का माहौल नजर आ रहा है। इस मौके पर कॉलेज की चेयरपर्सन मीनाक्षी गुप्ता ने मेधावी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मीनाक्षी गुप्ता ने बताया कि इन बच्चों ने अच्छा परीक्षा परिणाम लाकर कॉलेज के साथ अपने माता-पिता का भी नाम रोशन किया है।
इस मौके पर प्रिंसिपल डॉ. लोकेश शर्मा, वाइस प्रिंसिपल डॉ. बलजीत सिंह, स्टाफ सदस्य डॉ. राजेश भारद्वाज और डॉ. दर्शन धीमान ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। स्टाफ सदस्यों ने कहा कि सुपरविजन में बच्चों द्वारा उच्च स्थान प्राप्त करके कॉलेज का नाम रोशन किया है। वह कामना करते हैं कि भविष्य में भी यह बच्चे और बेहतरीन परिणाम लेकर आएं। जिसके लिए कॉलेज प्रबंधक भी पूरा प्रयास करेगा। इस मौके पर डॉ. राकेश कुमार सिंह, प्रदीप कुमार, सोनिया बंसल, सत्यनारायण और कमल ने भी बच्चों को आर्शीवाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।