हरियाणा के रेवाड़ी में एक शादी समारोह में नाचने के दौरान विवाद हुआ। विवाद में दूल्हे के जीजा ने एक व्यक्ति को गोली मार दी। गोली से एक व्यक्ति को पैर में चोट लगी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस को सूचना मिलने के बाद, रामपुरा थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। आरोपी व्यक्ति अभी भागा हुआ है और पुलिस उसे ढूंढ़ रही है।
जानकारी अनुसार गांव बेरवाल में सोमवार रात गुरुग्राम के गांव बिलासपुर से बारात आई थी। बारात में दूल्हे का जीजा झज्जर के गांव हसनपुर निवासी देशराज हाथ में पिस्तौल लेकर डीजे के सामने नाच रहा था। उसी दौरान गांव बेरवाल निवासी नवल सिंह ने कोई हादसा होने का अंदेशा के चलते देशराज से पिस्तौल को अंदर रखने के लिए कहा। इस पर देशराज ने गोली चला दी, जिससे नवल सिंह को घायली हो गई। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया।
नवल सिंह को परिवार ने उपचार के लिए अस्पताल भर्ती करवाया है। पुलिस ने आरोपी देशराज के खिलाफ हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और जांच शुरू की है।

