रेवाड़ी जिले में सोमवार को हुए कोहरे के कारण एक दुकानदार की मौत हो गई और एक ट्रॉला चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में रेवाड़ी-रोहतक हाईवे पर स्थित गांव पाल्हावास के एक फ्रूट दुकान में घटित घटना के बारे में जानकारी मिली है।
जानकारी अनुसार गांव पाल्हावास के निवासी 65 वर्षीय कृष्ण कुमार रोजाना की तरह सुबह अपनी दुकान को खोलकर काम कर रहे थे। सोमवार की सुबह गांव के बस स्टॉप पर एक अनियंत्रित ट्रॉला सीधे उसकी दुकान में प्रवेश कर गया। कृष्ण कुमार पर ट्रॉला चढ़ गया और इसके परिणामस्वरूप उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में ट्रॉला चालक भी बुरी तरह घायल हो गया और उसके दोनों पैर कट गए। उसे गंभीर रूप से घायल मानकर उसे शहर के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना के बाद मौके पर भारी भीड़ इकट्ठी हो गई और क्रेन की मदद से ट्रॉला को बाहर निकाला गया। इस दौरान लोगों ने क्रेन का इस्तेमाल करके दुकान में फंसे ट्रॉला को बाहर निकालने के लिए सामूहिक प्रयास किया।
बताया जा रहा है कि हादसा घने कोहरे की वजह से हुआ था और ट्रॉला रेवाड़ी की तरफ से आ रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे का समय सुबह 8 बजे के आस-पास था, जब विजिबिलिटी केवल 10 मीटर तक ही थी। घटना के बाद रोहड़ाई थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और वे इस मामले की गहराईयों से जानकारी हासिल करने का प्रयास कर रही हैं।हादसे से लोगों में चौंकाहट और दुख की भावना है और साथ ही उन्होंने घायल ट्रॉला चालक के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। हादसे की पूरी जानकारी के बाद आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस द्वारा आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।