एक समय था जब देश दुनियां को अन्न उपलब्ध करवाने वाला मेहनतकश किसान खुद के परिवार के लिए दो वक्त की रोजी-रोटी नहीं जुटा पाता था, लेकिन प्रदेश की मनोहर सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेकर आज प्रदेश का किसान निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर हो रहा है।
यह उसी का नतीजा है कि आज हरियाणा के रेवाड़ी स्थित गांव गुजर घटाल निवासी एक ऐसे ही प्रगतिशील किसान उदयवीर पटेल ने अपनी बेटी का धूमधाम से विवाह कर उसे हैलीकॉप्टर से विदा किया और इस विदाई समारोह में दुल्हन को हैलीकॉप्टर से विदा होते देखने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। गांव में यह बारात जिला गुरुग्राम के छोटे से गांव से आई थी।

दुल्हन प्रिया विदा होने से पूर्व बेहद खुश नजर आई और दूल्हे योगेश की खुशी का भी ठिकाना नहीं था जिसने कहा उसने कभी कल्पना नहीं की थी कि वह अपनी दुल्हन को हैलीकॉप्टर से अपने घर लेकर जाएगा, लेकिन हैलीकॉप्टर द्वारा अपनी दुल्हन को ब्याह कर लाने का प्लान पहले से ही तय कर लिया गया था।

बेटी को हैलीकॉप्टर से विदा करके मिली खुशी
वहीं दुल्हन प्रिया के पिता उदयवीर पटेल की माने तो खेतीबाड़ी इनका पुश्तैनी काम है ओर इसी खेतीबाड़ी से इन्होंने अपनी बेटी और बेटे की पढ़ाया लिखाया और आज बेटी की शादी कर उसे हैलीकॉप्टर से विदा करकें इन्हे एक किसान होने के नाते बहुत गर्व और खुशी हो रही है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। गांव के लोगों के लिए यह अनूठा अनुभव था, जो पहले कभी गांव में महसूस तक नहीं किया गया।

प्रदेश का किसान सम्रद्ध ऒर प्रगतिशील हो रहा
वहीं दूसरी ओर दुल्हन के मामा व गांव के सरपंच ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हैलीकॉप्टर से ऐसी विदाई गांव में पहली बार हुई है ओर वह भी एक किसान की बेटी की गर्व महसूस होता है। वास्तविकता तो यह है कि आज प्रदेश का किसान सम्रद्ध ऒर प्रगतिशील हो रहा है, ऐसा सिर्फ और सिर्फ मनोहर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के कारण हो रहा हैंं।
