Act of miscreants in Rewari, two youth crushed by Bolero

Rewari में बैखोफ बदमाशों की करतूत, बोलेरो से दो युवकों को कुचला, सीसीटीवी में कैद वारदात

रेवाड़ी

हरियाणा के Rewari जिले में कुंड बैरियर पर वीरवार दोपहर बाद रंजिश में बोलेरो सवार करीब छह युवकों ने दो युवकों को गाड़ी से कुचल दिया। वारदात की फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचें आसपास लोगों ने दोनों को रेवाड़ी के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार मनेठी के रहने वाले वेदपाल ने कुंड बैरियर पर सर्विस स्टेशन खोला है। इसके पास मनेठी निवासी प्रशांत नौकरी करता है। वीरवार दोपहर बाद अटेली और पाडला के रहने वाले करीब छह युवक बोलेरो में सवार होकर सर्विस स्टेशन पर पहुंचे। प्रशांत के साथ लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान वेदपाल ने बीच-बचाव कर युवकों को वहां चले जाने को कहा, लेकिन युवकों ने उसके साथ भी मारपीट शुरू कर दी।

शोर सुनकर आसपास के लोग भी वहां पहुंच गए। इस बीच वेदपाल ने पाडला के रहने वाले एक युवक को पकड़कर पुलिस को सूचना देने का प्रयास किया। इस बीच युवकों ने वेदपाल और अपने ही साथी पाडला निवासी को कैंपर से कुचल दिया। युवकों की गाड़ी वेदपाल को करीब 50 मीटर तक घसीट कर ले गई। इससे वहां अफरातफरी मच गई। लोगों ने दोनों घायलों को रेवाड़ी के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है। मामले की जांच पुलिस कर रही है।

Whatsapp Channel Join