Lalita murder case solved

Rewari में ललिता हत्याकांड की सुलझी गुत्थी, सास ने बेटी को भेजने से किया था मना, दामाद ने दोस्त के साथ मिलकर किया Murder

रेवाड़ी

हरियाणा के रेवाड़ी(Rewari) में 6 दिन पहले हुए ललिता हत्याकांड की गुत्थी सुलझ गई है। बताया जा रहा है कि मृतक महिला ललिता के दामाद ने उसकी हत्या(Murder) की है।उसके दामाद ने अपने दोस्त को साथ मिलकर अपनी सास का कत्ल(Murder) किया।

बताया जा रहा है कि दामाद ससुर की बीमा राशि को हड़पना चाहता था। जिसके कारण उसने इस वारदात को अंजाम दिया। आरोपी को मंगलवार यानि की आज कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है। बता दें कि महिला 12 जून को घर से अचानक लापता हो गई थी। उसके पास एक कॉल आई थी। जिसके बाद वह घर से निकली थी।

बताया जा रहा है कि मृतका का दामाद संदीप ही उसे बाइक पर घर से बैठाकर ले गया था। ललिता का शव एग्रीकल्चर कॉलेज के पास सड़क किनारे गड्ढों में पड़ा मिला था। महिला के चेहरे को बुरी तरह कुचला हुआ था और उसके गले में चुन्नी बंधी हुई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद मृतक के भाई के बयान पर हत्या का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू की थी।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें