Rewari के कोसली कस्बा के साल्हावास रोड(Salhawas Road) पर संगम सिनेमा के सामने कॉलोनी के लोगों को पिछले काफी समय से सीवर ओवरफ्लो(Sewer overflow) की समस्या से परेशानी हो रही है। यह समस्या इतनी गंभीर हो गई है कि सीवर का गंदा पानी उनके घरों तक पहुंच रहा है और वाटर सप्लाई(water supply) में भी दूषित पानी का खतरा बना हुआ है। लोगों को मच्छरों के कारण बीमारी फैलने का डर(fear of spread of disease) भी है। मामले में कई बार लोगों ने अधिकारियों को शिकायत की है, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ है।
बता दें कि समस्या को लेकर स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ी और वे शुक्रवार को साल्हावास रोड पर जाम लगा दिया। जाम की वजह से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गईं। सूचना के बाद कोसली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों से धैर्य और समझदारी से बात की, लेकिन जब लोग सड़क से नहीं हटे तो पुलिस ने कार्रवाई करने की चेतावनी दी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने जाम खोल दिया। जाम की वजह से सड़क से गुजरने वाले वाहन चालक भीषण गर्मी में परेशान रहे। उन्हें लंबी इंतज़ार का सामना करना पड़ा।
कोसली कस्बा के साल्हावास रोड पर संगम सिनेमा के सामने कॉलोनी के लोग पिछले काफी समय से सीवर ओवरफ्लो की समस्या से परेशान है। सीवर का गंदा पानी लोगों को घरों तक पहुंच रहा है। इतना ही नहीं वाटर सप्लाई तक में दूषित पानी पहुंचने का खतरा बना हुआ है।
बीमारी फैलने का लोगों में डर
दूषित पानी की वजह से पनपने वाले मच्छरों के कारण बीमारी फैलने का भी लोगों को डर है। स्थानीय लोगों की माने तो इसको लेकर कई बार अधिकारियों को शिकायत की, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। परेशान होकर काफी संख्या में स्थानीय लोगों ने शुक्रवार सुबह साल्हावास रोड को जाम कर दिया। सूचना के बाद कोसली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे।