Rewari के हुंडई शोरूम में लगी भयंकर आग में करोड़ों रुपये की गाड़ियों सहित शोरूम जलकर हुआ खाख

रेवाड़ी

आग से धधकती ये तस्वीरें हैं रेवाड़ी के दिल्ली रोड स्थित हुंडई कार के उस शोरूम की जहां शनिवार सुबह शोरूम खुलने से पहले ही अचानक उसमे आग लग गई और देखते ही देखते शोरूम ग्रांउण्ड, प्रथम और द्वितीय तल पर खड़ी लगभग तीन दर्जन गाड़ियां, साथ लगते इसी शोरूम के सर्विस सेंटर पर ठीक होने आई कुछ गाड़ियों सहित वहां रखा करोड़ों का स्पेयर पार्ट्स भी शोरूम सहित आग की भेंट चढ़ गया।

सूचना के बाद कोसली, बावल, धारूहेड़ा ओर रेवाड़ी से पहुंची लगभग 22 दमकल विभाग की गाड़ियों ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तबतक सबकुछ आग के हवाले हो गया, लेकिन गनीमत यह रही कि घटना के वक्त शोरूम में कोई व्यक्ति नहीं था। अभी तक आग लगने की वजह शार्ट सर्किट ही बताया जा रहा है।

पूरी खबर जानने के लिए वीडियो देखें

Whatsapp Channel Join

बम धमाकों की तरह टूटकर गिरे शीशे

घटना के बाद वहां से गुजर रहे ट्रैफिक को पूरी तरहं रोक दिया गया, क्योंकि जब आग लगी हुई थी, तब शोरूम में जल रही गाड़ियां जिनमे पैट्रोल, डीजल ओर सीएनजी थी, उनकी वजह से शोरूम व गाड़ियों के शीशे बम धमाकों की आवाज की तरह टूटकर सड़क पर दूर दूर तक गिर रहे थे।

35 नई गाडियों सहित जला करोड़ों का स्पेयर पार्ट्स सामान
शोरूम के मालिक ने बताया कि शोरूम में लगभग 35 नई गाड़ियां व करोड़ों का स्पेयर पार्ट्स था जो जल गया और इसका आकलन अभी नहीं किया जा सकता कि कितने का नुकसान हुआ।