rewari-me honeytrap me fansaane wali mahila giraftaar jhuti fir darj kraane ke nam per hadap chuki 3 lakh

Rewari में हनीट्रैप में फंसाने वाली महिला गिरफ्तार, झूठी FIR दर्ज कराने के नाम पर हड़प चुकी 3 लाख

बड़ी ख़बर रेवाड़ी


रेवाड़ी में हनीट्रैप में फंसाकर रुपए ऐंठने वाली महिला को पुलिस ने ट्रैप लगाकर रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। महिला अब तक युवक को झूठे केस में फंसाने के नाम पर 3 लाख रुपए हड़प चुकी थी। वहीं अब फिर से साढ़े 3 लाख रुपए की मांग कर रही थी। इसकी शिकायत पर पुलिस ने टीम गठित करके महिला को काबू किया।

रेवाड़ी के रामपुराथाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली एक कालोनी निवासी युवक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी करीब 3 साल पहले एक लड़की से मुलाकात हुई थी। उसने उसे कमरा किराए पर दिलाया था। इसके बाद उसका आना-जाना हो गया। बाद में उस युवती के पास एक और युवती भी आकर रहने लगी। उसने जरूरत के समय उनकी मदद भी की। करीब एक-डेढ़ साल पहले युवती रेवाड़ी से दिल्ली जाकर रहने लगी। वहीं पहली युवती ने ब्यूटी पार्लर की दुकान कर ली।

रेलवे पुल पर युवती का इंतजार करने लगा पीड़ित

Whatsapp Channel Join

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रेडिंग पार्टी तैयार की। पीड़ित से मांगे गए साढ़े 3 लाख रुपए को 500-500 रुपए की 7 गड्डियां ली, जो पीड़ित को दिए और उनके नंबर नोट कर लिए। साथ ही पीड़ित से कहा कि वह युवती को रुपए देकर एसएचओ के फोन पर मिस कॉल करे। इसके बाद पीड़ित महेंद्रगढ़ रोड पर रेलवे पुल पर युवती का इंतजार करने लगा।

पुलिस पार्टी ने मौके पर पहुंचकर किया महिला को काबू

वहीं पुलिस टीम पीछे तैयार थी। कुछ देर में एक महिला पीड़ित की गाड़ी के पास आई और गाड़ी में बैठ गई। इसी दौरान पीड़ित ने एसएचओ के फोन पर मिस कॉल दे दी। जिसके बाद पुलिस पार्टी ने मौके पर पहुंचकर महिला को काबू किया और नाम पूछा तो उसकी पहचान रेवाड़ी निवासी एक युवती के रूप में हुई, उससे साढ़े 3 लाख रुपए भी बरामद हुए।