दर्दनाक हादसा: सड़क किनारे खड़े ट्रक में ट्रॉले ने मारी टक्कर, 2 की मौत

रेवाड़ी

जिले में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर नींद की झपकी के कारण भयानक हादसा हो गया। ट्रॉला सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसा। जिसकी वजह से दोनों के ड्राइवरों की मौत हो गई। सड़क किनारे खड़े ट्रक का ड्राइवर गाड़ी के नीचे सोया हुआ था। टक्कर लगने के बाद टायर उसके सिर के ऊपर से गुजर गया। हादसे में दो लोग घायल हो गए हैं। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ड्राइवर की आंख लगने से हुआ हादसा

जयपुर जिले के सुरुंड से वार्ड नंबर-2 निवासी भूपेन्द्र ट्रॉला पर क्लीनर के तौर पर काम करता है। मृतक रोहताश ट्रॉला का चालक था। दोनों जयपुर से अपने ट्रॉला को लेकर गुरुग्राम के मानेसर जा रहे थे। भूपेन्द्र की माने तो दिल्ली-जयपुर हाईवे पर साहबी पुल से निकलते ही रोहताश को नींद की झपकी आ गई।

Whatsapp Channel Join

नींद की झपकी और मोड की वजह से उन्हें सड़क पर खड़ा ट्रक नहीं दिखाई दिया। ट्राला सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसा और ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।

पोस्टमार्टम कराने के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंपे

हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद रोहताश को ट्रॉला के केबिन से बाहर निकाला और भूपेन्द्र औऱ तीसरे शख्स के साथ उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने रोहताश को मृत घोषित कर दिया। वहीं एक घायल को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है।

पुलिस ने इस मामले में घायल भूपेन्द्र की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। साथ ही दोनों के शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिए है।