हरियाणा के रेवाड़ी जिले में चोरों ने पुराने हाउसिंग बोर्ड स्थित एक घर से 8 तोला सोने के अलावा चांदी के गहने चोरी कर लिए है। इतना ही नहीं बरामदे में रखे 2 गैस सिलेंडर भी उठा ले गए। वारदात के वक्त महिला पास में बने मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए गई हुई थी। मॉडल टॉउन थाना पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, मूलरुप से मोहल्ला नई आबादी बिंदिया फिलहाल कोर्ट के पास हाउसिंग बोर्ड स्थित एक मकान में किराए पर रहती है। बिंदिया सुबह के समय अपने घर के बाहर कुंडी लगाकर पास में ही बने एक मंदिर में गई थी। वापस आयी तो कमरे के अंदर से कुंडी लगी मिली। पड़ोसी की मदद से अंदर लगी कुंडी खोली तो सामान बिखरी मिला। इस बीच श्मशान घाट की दीवार की तरफ लगे रोशनदान के लोहे के सरिए टूटे हुए थे।
ये सब किया चोरी
चोर उसके घर में रोशनदान के जरिए ही घुसे और वारदात करने से पहले मकान के अंदर से कुड़ी लगा ली। चोरों ने उसेके घर से करीब 8 तोला सोना के आभूषण जिनमें सोने की चेन, 2 कानों के टॉपस, सोने के रिंग, चांदी का छत्र, 2 चांदी की ध्वजा, 2 गैस सिलेंडर चोरी कर ले गए। बिंदिया ने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस कंट्रोल रुम पर दी। सूचना के बाद सेक्टर-3 चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और बिंदिया की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज कर लिया है।

