Young man died in road accident - 2

Sonipat में सड़क हादसा: खाना लेने निकले साले-जीजा को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, साले की मौत, जीजा घायल

हरियाणा सोनीपत

हरियाणा के Sonipat में गन्नौर के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां बाइक सवार साले-जीजा को पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में साले नीरज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जीजा विकास गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों सेटरिंग की दुकान पर काम करते थे और खाना लेने के लिए निकले थे।

तेज रफ्तार कार ने पलभर में छीन ली जिंदगी
शिकायतकर्ता विकास ने पुलिस को बताया कि वह और उसका साला नीरज उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के रहने वाले हैं। दोनों पिछले दो साल से कुमासपुर गांव में नरेश की सेटरिंग की दुकान पर काम कर रहे थे। रात को जब वे खाना लेने गन्नौर चौक फ्लाईओवर के नीचे जा रहे थे, तभी मलिक धर्मकांटा के पास पीछे से तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी।

मौत के बाद मची अफरा-तफरी, आरोपी कार चालक फरार
टक्कर लगते ही दोनों सड़क पर गिर पड़े। विकास को हल्की चोटें आईं, लेकिन नीरज की हालत गंभीर थी और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। टक्कर मारने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए।

Whatsapp Channel Join

पुलिस ने दर्ज किया केस, आरोपी की तलाश जारी
थाना बड़ी के ASI दिनेश ने बताया कि सूचना मिलते ही वह घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए घटना स्थल की वीडियोग्राफी करवाई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया और धारा 106 व 281 BNS के तहत केस दर्ज कर आरोपी कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।

वारिसों को सौंपा गया शव, परिवार में मचा मातम
पुलिस ने नीरज के शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। इस हादसे के बाद से मृतक के परिवार में गम का माहौल है। वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है और फरार चालक की तलाश जारी है।

अन्य खबरें