Sonipat में नगर निगम कार्यालय पर ठेका सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। ठेका सफाई कर्मचारी संगठन और मूल निवासी कर्मचारी कल्याण महासंघ सहयोग बली सेना के बैनर तले कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया।
बता दें कि ठेका सफाई कर्मचारियों ने किया ऐलान है कि जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी, तब तक वे ऐसे ही धरना प्रदर्शन करेंगे। निगम कर्मचारियों की मांग है कि सभी को पैरोल पर लिया जाए, कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए, समान काम समान वेतन समेत तमाम कई मांगों के बारे में बताया है।