20 buses started operating in Jhajjar

Jhajjar में दो महीने पहले Roadways डिपो को मिली 20 बसों का संचालन शुरु

झज्जर हरियाणा

हरियाणा के झज्जर में दो महीने पहले रोडवेज डिपो को मिली सभी 20 बसें मार्ग पर संचालित हो गई है। इन सभी बसों को लंबे दूरी के मार्गों पर लगाया गया है। इनमें से 13 बसों बहादुरगढ़ और 7 बसों झज्जर बस अड्डे से चलाया गया है। ये बसें अलीगढ़, डबवाली, बैजनाथ, दिल्ली-लुधियाना सहित अलग-अलग लंबे मार्ग पर चलेंगी।

सिंतबर महीने में रोडवेज को 30 बसें मिली थी। पॉसिंग न होने के कारण नवंबर माह के पहले सप्ताह तक यह बसें वर्कशाप में ही खड़ी थी। इसके बाद इन 30 बसों में से 20 बसों की पॉसिंग का काम कराया गया। इसके बाद अब यह सभी 20 बसें मार्गों पर चला दी गई। इससे यात्रियों को राहत मिली है। इस दौरान मुख्यालय से नूंह डिपो को 10 बसें भेजने के आदेश हुए थे। इसके बाद दस बसों को नूंह डिपों में भेज दिया गया था। झज्जर डिपो के बाद केवल 20 बसें बच गई थी। इन सभी को अब ऑन रुट कर दिया गया है। जल्द ही इनका समय भी अंतिम रुप से तय कर दिया जाएगा।

बसों की संख्या बढ़ने से ड्राइवरों की होगी कमी

Whatsapp Channel Join

बसों की संख्या बढ़ने के चलते ड्राइवर और कंडक्टर की कमी हो गई है। ऐसे में ओवर टाइम लेकर काम चलाया जा रहा है। एचआरकेएन के तहत जिले के लिए कर्मचारी भेजे गए थे। लेकिन एचआरकेएन की तरफ से उनको ज्वाइनिंग नहीं दी गई है। ऐसे में कर्मचारियों की कमी बनी हुई है।