Robbers

Faridabad में मुठभेड़ से पहले पकड़े गए लुटेरे, हथियारों के साथ बड़ी वारदात की तैयारी में थे

हरियाणा फरीदाबाद

Faridabad में एक बड़ी वारदात टल गई जब अपराध शाखा AVTS की टीम ने मुम्बई हाईवे फ्लाईओवर के पास दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। ये आरोपी राहगीरों को लूटने की फिराक में थे। पुलिस को इनसे एक लोहे की सरिया, देसी कट्टा, जिंदा कारतूस और चोरी की बाइक बरामद हुई है।

अपराध शाखा AVTS फरीदाबाद को मुखबिर से सूचना मिली कि फ्लाईओवर के पास दो युवक हथियारों के साथ खड़े हैं और राहगीरों को लूटने की योजना बना रहे हैं। पुलिस ने बिना समय गंवाए टीम बनाकर मौके पर छापा मारा और दोनों को दबोच लिया।

नूंह से जुड़े हैं दोनों आरोपी

गिरफ्तार किए गए बदमाश मोहम्मद राशिद और मोहम्मद मुफीद, नूंह जिले के पुन्हाना तहसील के बादली गांव के निवासी हैं। पुलिस जांच में पता चला है कि ये दोनों पहले भी चोरी की घटनाओं में जेल जा चुके हैं।

Whatsapp Channel Join

पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि आरोपियों ने जिस बाइक का इस्तेमाल किया, वह दिल्ली से चुराई गई थी। थाना सेक्टर-58 में इनके खिलाफ लूट के प्रयास और अवैध हथियार रखने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। समय रहते हुई इस कार्रवाई ने एक बड़ी घटना को टालने में मदद की और शहर के नागरिकों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है।

अन्य खबरें