rohtak-dukandaar ko goli markar 30 hazaar ki nakdi va mobile loot kar frar hue bike swaar

Rohtak : दुकानदार को गोली मारकर 30 हजार की नकदी व मोबाइल लूटकर फरार हुए बाइक सवार

रोहतक हरियाणा

रोहतक शहर में शीला बाइपास स्थित दिल्ली रोड पर बाइक सवार 2 युवकों द्वारा दुकानदार को गोली मारने का मामला सामने आया है। जिसमें बाइक सवार युवक दुकान से 30 हजार कैश और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे हैं।

घायल दुकानदार की पहचान प्रमोद के रूप में हुई है। उसकी दिल्ली रोड पर प्रमोद सेकेंडरी एंड टेलीकॉम के नाम से दुकान है। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर 2 युवक आए। उन्होंने उस पर फायरिंग कर दी, एक गोली प्रमोद को लगी। जिसमें वह घायल हो गया। जिसके बाद युवक दुकान से 30 हजार और 2 मोबाइल उठाकर ले गए।

वहीं आस-पास के लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी। वहीं घायल प्रमोद को अस्पताल ले जाया गया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से आरोपियों की तलाश कर रही है।