भारत-ऑस्ट्रेलिया का क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल कल है। जिसे लेकर भविष्य के क्रिकेटर काफी उत्साहित हैं और उन्हें पूरी उम्मीद है कि अभी तक जिस तरह का प्रदर्शन रहा है। उससे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर भारत का कब्जा तय है। रोहतक के राजीव गांधी स्टेडियम में प्रेक्टिस करने आए भविष्य के क्रिकेट खिलाड़ियों ने अपनी टीम को चीयरअप कर शुभकामनाएं दी।
इन खिलाड़ियों का कहना है कि जिस तरह से विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभ्मन गिल का बल्ला चल रहा है उसे पूरी उम्मीद है कि एक बेहतर स्कोर बनेगा और भारत वर्ल्ड कप जितने में कामयाब होगा। यही नहीं इनका कहना है की फाइनल मैच में मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह वह मोहम्मद सिराज ऑस्ट्रेलिया की टीम को धराशाही कर देंगे और वर्ल्ड कप की ट्रॉफी हमारे ही देश में रहेगी।

