हरियाणा के रोहतक में जिला परिवहन अधिकारी और सचिव प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण के अंदर बड़ा खेल सामने आया है। किसी ने चेकिंग टीम के नोडल अधिकारी की गाड़ी में जीपीएस सिस्टम लगा दिया। जैसे ही जांच टीम जिस सड़क पर निकलती थी उस रोड पर ओवरलोड ट्रकों का आवागमन बंद हो जाता। शक के आधार पर जांच की तो गाड़ी में जीपीएस सिस्टम लगा मिला। इससे सरकार को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। इस संबंध में शिवाजी कॉलोनी थाने में केस दर्ज किया गया है।
पुलिस को दी शिकायत में राजेश कुमार ने बताया कि वह जिला परिवहन अधिकारी और सचिव प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण में उप परिवहन निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। साथ ही उसे चेकिंग टीम में नोडल अधिकारी लगाया गया है। सुबह जैसे ही वह वाहनों की जांच के लिए निकला, ओवरलोड ट्रक आने बंद हो गए। इससे उसका शक बढ़ गया। आखिर कैसे ट्रक चालकों को उसकी लोकेशन पता लग गई। शक के आधार पर उस गाड़ी की जांच करवाई, जिसमें सवार होकर वह चेकिंग करने जाता है। जब जांच की गई तो गाड़ी के अंदर जीपीएस सिस्टम लगा मिला। यह गाड़ी विभाग ने हायर कर रखी है। मामले की लिखित शिकायत शिवाजी कॉलोनी थाने में दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।