रोहतक के झज्जर रोड पर जलेबी चौक के पास बुधवार को दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना के बाद बाइक में आग लग गई और वह पूरी तरह जलकर राख हो गई।
रजत पांचाल की दर्दनाक मौत
मृतक की पहचान गांव सुडाना निवासी रजत के रूप में हुई है, जो किसी काम से रोहतक आया था। जब वह हिसार आउटर बाइपास पर इंडियन पेट्रोल पंप के पास पहुंचा, तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि रजत ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
बाइक बनी आग का गोला
टक्कर के बाद बाइक सड़क पर घिसटती चली गई और उसकी टंकी से पेट्रोल का रिसाव होने के कारण आग लग गई। कुछ ही मिनटों में बाइक जलकर पूरी तरह राख हो गई। आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया और तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन तब तक बाइक पूरी तरह जल चुकी थी।
ट्रक चालक फरार, पुलिस तलाश में जुटी
हादसे की सूचना मिलते ही शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के पिता की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी है और जांच जारी है।