murder witness kidnapped at gunpoint - 3

Rohtak में पुरानी रंजिश के चलते युवक की हत्या, गोलियों से भूनकर उतारा मौत के घाट

रोहतक हरियाणा

हरियाणा के Rohtak में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने युवक पर कई गोलियां चलाईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली सिर में लगने से उसकी खोपड़ी फट गई और भेजा बाहर निकल गया। मृतक पहले हत्या के केस में जेल में बंद था और कुछ महीने पहले ही जमानत पर बाहर आया था।

घटना रविवार देर रात की है जब युवक शराब ठेके पर देखरेख के लिए गया हुआ था। तभी गांव के ही 10-12 लोगों ने उस पर फायरिंग कर दी। युवक को दो गोलियां लगीं। पुलिस को सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

शराब ठेके पर देखरेख करता था युवक

पुलिस के अनुसार, रोहतक के गांव सीसर खास निवासी नवीन ने महम थाने में मर्डर की शिकायत दी। उसने बताया कि उसका भाई सुनील कुमार शराब ठेके पर देखरेख का काम करता था। ठेका गांव सीसर-बड़ेसरा रोड पर है। रविवार रात को सुनील बाइक से ठेके पर गया था।

Whatsapp Channel Join

नवीन ने बताया कि गांव के ही करीब 10 लोगों ने उसका रास्ता रोका और गोलियां मारीं। सुनील के सिर समेत अन्य अंगों पर गोलियां लगीं, जिससे उसकी मौत हो गई। यह हमला पुरानी रंजिश के कारण किया गया।

आरोपी फरार, पुलिस जांच जारी

वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और एफएसएल टीम को भी बुलाया। टीम ने घटना से जुड़े साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने सचिन उर्फ भोलू, बलराम उर्फ मोंटी, सोहन उर्फ सोनू, अजय, अंकित, विजय, कृष्ण, सुनीता, सचिन, केला, पूर्व सरपंच जयभगवान, शमशेर और अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पुरानी रंजिश के कारण हत्या

पुलिस ने बताया कि करीब 4 साल पहले गांव सीसर खास निवासी मोहनदास का मर्डर हुआ था। उस केस में मृतक सुनील समेत 4 आरोपी थे। इन्हें जेल हुई थी और 5-6 महीने पहले ही वे जेल से बाहर आए थे। 4 साल पहले हुए मर्डर की रंजिश में ही सुनील की हत्या हुई है।

महम पुलिस थाने के जांच अधिकारी हरबाज ने बताया कि नवीन की शिकायत पर 14 नामजद और अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुटी है। महम थाना प्रभारी सत्यपाल ने बताया कि मृतक को दो गोलियां लगी थीं। आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापे मारे जा रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तार नहीं हुआ है।

अन्य खबरें