Screenshot 1364

BJP ने विधानसभा चुनाव के मेनिफेस्टो को लेकर बनाई रणनीति

रोहतक राजनीति विधानसभा चुनाव हरियाणा

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने विधानसभा चुनाव के लिए मेनिफेस्टो तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पार्टी ने आज अपने प्रदेश कार्यालय मंगल कमल में मेनिफेस्टो कमेटी की दूसरी बैठक आयोजित की।

बैठक में विभिन्न वर्गों से लगभग 26,000 सुझाव प्राप्त हुए हैं। सुझावों की प्रक्रिया एक सप्ताह तक जारी रहेगी, इसके बाद इन सुझावों को केंद्रीय नेतृत्व को भेजा जाएगा और पार्टी का मेनिफेस्टो तैयार किया जाएगा।

प्रत्याशियों की लिस्ट

Whatsapp Channel Join

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने बताया कि प्रत्याशियों की पहली लिस्ट पर मंथन पूरा हो चुका है और इसे जल्द ही जारी किया जाएगा। बैठक में ओमप्रकाश धनखड़ के अलावा विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा, सिंचाई मंत्री डॉ. अभय सिंह यादव, पूर्व मंत्री कृष्ण लाल पंवार, विधायक भव्य बिश्नोई, डॉ. संजय शर्मा और डॉ. मदन लाल गोयल भी शामिल हुए।

भाजपा का वादा

ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि भाजपा सभी वर्गों से सुझाव लेकर मेनिफेस्टो तैयार कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी चुनाव के दौरान झूठे वादे करती है और पिछले मेनिफेस्टो में भी उन्होंने अपने वादे पूरे नहीं किए। धनखड़ ने कहा कि भाजपा जनता के प्रति किए गए वादों को पूरा करती है। भूमि घोटाले की जांच को लेकर ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि जांच एजेंसियां स्वतंत्र रूप से काम कर रही हैं और जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

अन्य खबरें